फुटबॉल में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, Fifa वर्ल्ड कप के क्वालीफायर में बड़ी जीत

By Kusum | Nov 17, 2023

भारतीय फुटबॉल टीम ने फीफा वर्ल्ड कप 2026 के दूसरे क्वालीफायर राउंड में जीत के साथ शुरुआत की है। इस दौरान सुनील छेत्री की कप्तानी में भारतीय टीम ने कुवैत को 1-0 से मात दी। इसके साथ ही टीम इंडिया ने फीफा वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर लिया है। 

दरअसल, भारत और कुवैत की तरफ से खेले गए इस मैच में पहले हॉफी का खेला खत्म होने पर दोनों ही टीमें एक भी गोल दागने में सफल नहीं हुईं। इसके बाद दूसरे हाफ में आखिरी समय में भारत के मनवीर सिंह ने शानदार तरीके से गेंद को गोल पोस्ट के अंदर पहुंचा दिया। जिसके बाद भारतीय टीम 1-0 से बढ़त दिला दी। इस लीड को भारत ने अंत तक जारी रखा और मैच को अपने नाम कर लिया है। भारत इस समय फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स के दूसरे राउंड में ग्रुप ए का हिस्सा है जिसमें उसका सामना कुवैत के अलावा कतर और अफगानिस्तान की टीम से भी होगा। साल 2027 में होने वाले एफसी एफसी एशियन कप के नजरिए से भी ये क्वालिफायर राउंड काफी अहम है। 

ग्रुप ए में शामिल टीमों की स्थिति के बारे में बताए तो, उसमें भारत ने कुवैत को हराया और भारतीय टीम के नाम इस समय तीन अंक है। वहीं ग्रुप में इस समय टॉप पर कतर की टीम है। जिन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में 8-1 से जीत दर्ज की। बेहतर गोल होने के कारण कतर प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन है। भारत का अब कतर की टीम के साथ मुकाबला होगा। ये मैच 21 नवंबर को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में होगी। वहीं इसके बाद ग्रुप ए में टीम अपना आखिरी मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने उतरेगी।

 

प्रमुख खबरें

Numerology Tips: मूलांक 8 वाले 30 के बाद बनते हैं करोड़पति, ये है शनि की विशेष कृपा का कारण

युद्ध की तैयारी में लगे युनूस? बांग्लादेश ने तुर्किए से लिया हथियार, भारत अब करेगा तगड़ा इलाज!

Year Ender 2025: सोना-चांदी ने तोड़ दिए सभी रिकॉर्ड, क्या 2026 में भी कायम रहेगी ये बादशाहत?

10 परमाणु मिसाइल तान दिए, पुतिन के घर पर अटैक के बाद रूस ने उठा लिया बड़ा कदम