ऑस्कर में इस बार भारत के हाथ खाली, 'अनुजा' फिल्म खिताब से चूकी, हिंदी में बोलकर होस्ट ने जीता भारतीयों का दिल

By Prabhasakshi News Desk | Mar 03, 2025

सिनेमा जगत के सबसे प्रतिष्ठित एकेडमी अवॉर्ड्स के 97वें संस्करण का आयोजन लॉस एंजिलिस के डॉल्बी थिएटर में किया जा रहा है। मशहूर हॉलीवुड के सितारों से सजे इस आयोजन में सभी विजेताओं के नाम घोषित किए गए हैं। भारतीय समय के अनुसार, सोमवार 3 मार्च को सुबह 5:30 बजे से इसका सीधा प्रसारण शुरू हुआ है। कॉमेडियन और पॉडकास्टर कॉनन ओ ब्रायन ऑस्कर की मेजबानी कर रहे हैं। प्रियंका चोपड़ा जोनस और गुनीत मोंगा द्वारा निर्मित भारतीय-अमेरिकी फिल्म ‘अनुजा’ को भी ऑस्कर बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म के लिए नामित किया गया था, लेकिन अब इस फिल्म को कुछ नहीं मिला है।


भारतीय फिल्म अनुजा पिछड़ी

‘अनुजा’ फिल्म ने ‘आई एम नॉट ए रोबोट’ को हराकर बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड अपने नाम किया है। हर जगह इस फिल्म को लेकर खूब चर्चा हुई थी और इस फिल्म ने खूब तारीफें भी बटोरीं, लेकिन फिर भी ये फिल्म अवॉर्ड हार गई है। ‘अनुजा’ के जाने से भले ही भारतीय लोगों को निराशा हुई हो, लेकिन बतौर होस्ट डेब्यू कर रहे कॉनन ओ’ब्रायन ने भारतीयों को खुश करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। डॉल्‍बी थिएटर में आयोजित 97वें एकेडमी अवॉर्ड्स में कॉनन ओ’ब्रायन भारतीय दर्शकों को सरप्राइज करते नजर आए।


होस्ट ने हिंदी में किया गया अभिवादन

अपनी जबरदस्त कॉमेडी शैली के लिए पूरी दुनिया में मशहूर कॉनन ओ’ब्रायन ने अपनी छाप छोड़ने में जरा भी समय बर्बाद नहीं किया। उन्होंने शो में सभी को चौंकाते हुए हिंदी में बात की। ऐसा करके उन्‍होंने फैंस को चौंका दिया। ओ’ब्रायन ने कहा, ‘नमस्कार लोगों। वहां सुबह हो गई है, इसलिए मुझे उम्मीद है कि आप लोग कुरकुरा नाश्ता करके ऑस्कर देखेंगे।’ कॉनन ओ’ब्रायन का यह अंदाज लोगों को खूब पसंद आया और अब इसकी क्लिप जमकर वायरल हो रही है।


जानिए हिंदी में ही क्यों किया गया अभिवादन?

कॉनन ओ ब्रायन ने लोगों का अभिवादन सिर्फ़ हिंदी में ही नहीं बल्कि चीनी, स्पेनिश और कई अन्य भाषाओं में भी किया। दरअसल, इस शो को कई देशों में लोग लाइव देखते हैं, इसलिए कॉनन ओ ब्रायन ने लोगों को जोड़े रखने के लिए ऐसा किया। कॉनन ओ ब्रायन ने इस बात का भी ज़िक्र किया और कहा कि इस शो को कई देशों में लाइव देखा जा रहा है। वैसे, कॉनन की हिंदी ऐसी थी कि उसे समझना थोड़ा मुश्किल था। फिलहाल, उन्होंने सभी भाषाओं का पूरा सम्मान किया।

प्रमुख खबरें

Saphala Ekadashi 2025: भूलकर भी एकादशी व्रत के दिन न करें ये 5 गलतियां; वरना खंडित हो जाता उपवास, इन नियमों का रखें खास ध्यान

वोट चोरी का आरोप, BJP की वॉशिंग मशीन पर तीखा वार, Priyanka Gandhi का मोदी सरकार पर हल्लाबोल

Mulank 5 Love Life: लव लाइफ में कैसे होते हैं मूलांक 5 के लोग, पार्टनर के साथ करते हैं एडवेंचर, रिश्ते में रोक-टोक पसंद नहीं करते

Sydney Bondi Beach Shooting । बॉन्डी बीच पर गोलीबारी में 10 लोगों की दर्दनाक मौत, इलाके में दहशत