दो दिवसीय दौरे के बाद ट्रंप ने भारत को बताया महान, बोले- यात्रा सफल रही

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 26, 2020

वाशिंगटन। भारत की दो दिवसीय गर्मजोशीपूर्ण यात्रा और भव्य स्वागत से अभिभूत अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि ‘‘भारत महान है’’ और उनकी व्यस्त यात्रा ‘‘अत्यंत सफल’’ रही। ट्रंप की 24 से 25 फरवरी तक हुई दो दिवसीय भारत यात्रा में उनकी पत्नी मेलानिया और अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार राबर्ट ओ’ब्रायन सहित अमेरिकी प्रशासन के अधिकारियों का उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी भारत यात्रा पर गया था।

इसे भी पढ़ें: ट्रंप की 36 घंटे की भारत यात्रा रणनीतिक संबंधों को प्रगाढ़ करने पर केंद्रित थी: व्हाइट हाउस

ट्रंप अहमदाबाद, आगरा और दिल्ली गए । कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर करने के बाद ट्रंप मंगलवार को स्वदेश लौट आए। ट्रंप ने 36 घंटे की अपनी भारत यात्रा के उपरांत अमेरिका में अपने विमान के उतरने के बाद ट्वीट किया, ‘‘अभी-अभी उतरा हूं। भारत महान है, यात्रा अत्यंत सफल रही।’’ मंगलवार को ट्रंप के अमेरिका रवाना होने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत आने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति का धन्यवाद व्यक्त किया और उन्होंने भी ट्रंप की इस यात्रा को ‘‘बेहद सफल’’ बताया।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में हो रहे CAA प्रदर्शन पर अमेरिकी सांसदों ने जताई चिंता, कहा- ‘‘दुनिया देख रही है’’

मोदी ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, ‘‘भारत-अमेरिका मित्रता से हमारे देशों के लोगों और विश्व को लाभ होता है।’’ यात्रा के दौरान भारत और अमेरिका ने मंगलवार को तीन अरब डॉलर के रक्षा समझौतों को अंतिम रूप दिया जिसके तहत भारत के सशस्त्र बलों के लिए अमेरिका की दो बड़ी रक्षा कंपनियों से 30 सैन्य हेलीकॉटर खरीदे जाएंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति अहमदाबाद में ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम में शामिल होने के बाद ताजमहल देखने आगरा पहुंचे थे और फिर 24 फरवरी की शाम वह नयी दिल्ली पहुंचे जहां राष्ट्रपति भवन में उनका भव्य स्वागत किया गया और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनके सम्मान में रात्रिभोज की मेजबानी की थी।

इसे भी देखें: CAA, Kashmir पर Modi के साथ खड़े हुए Trump, India-US के बीच $ 3 billion की Defense Deal 

प्रमुख खबरें

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती

Investment bankers की बम्पर कमाई: 2025 में IPO से ₹4113 करोड़ की फीस, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा