भारत 2028 ओलंपिक में शीर्ष पदक विजेताओं में रहेगा: राठौड़

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 20, 2018

पणजी। केंद्रीय खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने मंगलवार को कहा कि भारत 2028 ओलंपिक में शीर्ष पदक विजेता देशों में से रहेगा। ।राठौड़ ने यह भी कहा कि खेल उपलब्धियों के मामले में 2018 भारत के लिये सर्वश्रेष्ठ रहा। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे भारत के युवाओं पर अटूट विश्वास और उनसे काफी उम्मीदें हैं। हमने प्रक्रिया शुरू कर दी है और हालात बदल रहे हैं।’’ वह यहां सेसा फुटबाल अकादमी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पत्रकारों से रूबरू थे। 

 

उन्होंने कहा, ‘‘तोक्यो ओलंपिक 2020 काफी करीब है । हम अपनी ओर से वहां सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का प्रयास करेंगे। हमें स्पर्धा में उतरने से पहले पता होगा कि हम कितने पदक जीतेंगे।’’ उन्होंने कहा,‘‘ मेरा लक्ष्य 2024 और 2028 ओलंपिक है। हम जिस तरह से खेल रहे हैं, भारत 2028 ओलंपिक में शीर्ष पदक विजेताओं में से एक होगा।’’ 2024 ओलंपिक पेरिस में और 2028 ओलंपिक लास एंजीलिस में होंगे। 

 

प्रमुख खबरें

राजस्थान के राजसमंद में विदेशी नागरिक की मकान की बालकनी से गिरकर मौत

Mumbai में NCB ने किया अंतरराज्यीय ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

भारत एवं कनाडा के रिश्ते खतरनाक मोड़ पर

UP: बृजभूषण सिंह का बड़ा दावा, पार्टी से चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस नेता ने मुझसे किया था संपर्क