भारत पहलगाम आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देगा: ओडिशा के मुख्यमंत्री

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 25, 2025

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश पहलगाम आतंकवादी हमले का मुंहतोड़ जवाब देगा। माझी ने पुरी में राज्य स्तरीय पंचायती राज दिवस समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी और इस घटना को सबसे बर्बर बताया।

माझी ने कहा, मैं ओडिशा के 4.5 करोड़ लोगों की ओर से पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश इस आतंकी गतिविधि का मुंहतोड़ जवाब देगा।

उन्होंने कहा, हमारी प्यारी भारत माता के एक हाथ में शस्त्र और दूसरे हाथ में पुस्तकें हैं। इसलिए देश जल्द ही इस आतंकी हमले का कड़ा जवाब देगा। माझी ने पहलगाम पीड़ितों के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए समारोह में पुष्पगुच्छ स्वीकार करने से इनकार कर दिया।

पुरी में राज्य स्तरीय पंचायती राज दिवस समारोह में भाग लेने से पहले, माझी कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए ओडिया के प्रशांत सत्पथी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बालासोर जिले गए। इसी समारोह को संबोधित करते हुए पुरी के सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि पहलगाम में निर्दोष लोगों की निर्मम हत्या से पूरा देश स्तब्ध है।

प्रमुख खबरें

टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल: गिल बाहर, टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले चयनकर्ताओं का चौंकाने वाला फैसला

भारत का 1 ट्रिलियन डॉलर निर्यात लक्ष्य मुश्किल, वैश्विक मंदी बनी बड़ी चुनौती

Odisha में माओवादी शीर्ष नेता गणेश उइके ढेर, गृह मंत्री अमित शाह बोले - नक्सल मुक्त भारत की ओर बड़ा कदम

17 साल बाद लौटे तारिक रहमान, बांग्लादेश की राजनीति में लोकतंत्र की रक्षा का नया दांव