By अनुराग गुप्ता | Jan 30, 2018
क्राइस्टचर्च। भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया को शानदार जीत मिली है। टीम इंडिया ने पाक को 203 रनों से धूल चटाई है। इसी के साथ टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बना ली है। आपको बता दें कि इस मैच में शुभम गिल ने नॉटआउट 102 रन बनाए, जिसकी बदौलत उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
India's #FutureStars applaud their fantastic fans that cheered them into the #U19CWC Final! 👏 #PAKvIND pic.twitter.com/V2LkzSBD8o
— ICC (@ICC) January 30, 2018