वायुसेना का विमान मुंबई हवाईअड्डे पर रनवे को पार कर गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 08, 2019

मुंबई। भारतीय वायु सेना का एक विमान मंगलवार की रात मुंबई हवाईअड्डे से रवाना होने के दौरान मुख्य रनवे से आगे निकल गया। मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड (एमआईएएल) के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि घटना की वजह से विमान को उड़ान भरने के लिए दूसरे रनवे की तरफ मोड़ दिया गया। अधिकारी ने कहा कि हम इसकी पुष्टि करते हैं कि मुंबई हवाईअड्डे से रवाना हो रहा वायु सेना का एक विमान मंगलवार रात 11 बजकर 39 मिनट पर रनवे को पार कर गया था। इस बारे में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।

इसे भी पढ़ें: तकनीकी क्षमता उच्च होती तो पाक को हवाई हमले में ज्यादा नुकसान पहुंचाते: IAF

शहर के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे में दो क्रॉसिंग रनवे है- 0927 (मुख्य रनवे) और 1432 (अतिरिक्त रनवे)। इन दोनों रनवे पर रोजाना करीब 1,000 विमानों का आगमन एवं प्रस्थान होता है। नयी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के बाद यह देश का दूसरा सबसे व्यस्त हवाईअड्डा है। परिचालन का बड़ा हिस्सा मुख्य रनवे से किया जाता है। 

प्रमुख खबरें

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा

इस सप्ताह तीन कंपनियां लाएंगी IPO, 6,400 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद