भारतीय-अमेरिकी संगीतकार सिद्धार्थ खोसला ने ‘ दिस इज अस’ के लिए जीता ASCAP अवॉर्ड

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 01, 2020

ह्यूस्टन (अमेरिका)।भारतीय-अमेरिकी संगीतकार सिद्धार्थ खोसला को एनबीसी के ड्रामा सीरिज ‘दिस इज अस’ के लिए एएससीएपी स्क्रीन म्यूजिक अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। खोसला को इससे पहले इस सीरिज के लिए एमी अवॉर्ड के लिए भी नामित किया गया था। स्क्रीन म्युजिक अवॉर्ड का आयोजन अमेरिकी सोसाइटी फॉर कम्पोजर, ऑथर्स एंड पब्लिशर्स की ओर से किया जाता है। यह गायकों, संगीतकारों और गीतकारों के लिए सदस्यता आधारित पेशेवर संगठन है। उन्होंने कहा कि इस पुरस्कार से वह बेहद रोमांचित हैं और इसके लिए उन्होंने कॉलेज में कमरा साझा करने वाले डान फोगलैमन का शुक्रिया अदा किया है। उनका कहना है कि उनके इस साथी ने लगातार उन्हें प्रेरित किया है।

इसे भी पढ़ें: सुशांत सिंह आत्महत्या मामला: शेखर सुमन ने सीबीआई जांच की वकालत की

खोसला के माता-पिता 1970 के दशक के मध्य में पढ़ाई के लिए अमेरिका आए थे। उन्होंने यहां अपनी आजीविका के लिए छोटो-मोटे काम किए और मजबूर होकर अपने बेटे को दादा-दादी के पास भारत भेज दिया था। उस जमाने में जब अंतरराष्ट्रीय कॉल महंगे हुआ करते थे तो खोसला अपनी मां द्वारा अमेरिका से भेजे गए कैसेट्स सुना करते थे। खोसला का गाना एवरग्रीन कैसेट्स’ उसी अनुभव पर आधारित है और यह ‘दिस इज अस’ के पहले सीजन में शामिल था।

प्रमुख खबरें

IPL 2024 CSK vs PBKS: पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को दी शिकस्त, स्पिनरों का शानदार प्रदर्शन

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए