भारतीय अमेरिकी मेधा नार्वेकर को पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय का सचिव नियुक्त किया गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 03, 2019

ह्यूस्टन। भारतीय अमेरिकी मेधा नार्वेकर को पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय का उपाध्यक्ष और सचिव नियुक्त किया गया है। पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार व्हार्टन स्कूल से एमबीए करने वाली नार्वेकर एक जुलाई से पदभार ग्रहण करेंगी। इसी स्कूल से एमबीए करने के तुरंत बाद नार्वेकर ने 32 वर्षों तक ‘डेव्लपमेंट एंड एलूमनी रिलेशन्स‘ (डीएआर) कार्यालय में काम किया। इससे पहले उन्होंने डीएआर की वरिष्ठ सहयोगी उपाध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया।

पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय की अध्यक्ष एमी गुटमैन्‍न ने कहा, ‘‘पेन्सिलवेनिया में मेधा काफी प्रसिद्ध हैं और लोग उन्हें सम्मान देते हैं।’’ नार्वेकर ने 1981 में स्वैर्थमोर विश्वविद्यालय से स्नातक और 1986 में व्हार्टन से एमबीए की उपाधि प्राप्त की थी। नार्वेकर, लेस्ली क्रुहली का स्थान लेंगी जो जून के अंत में सेवानिवृत हो रही हैं।

इसे भी पढ़ें: मैं महात्मा गांधी की शिक्षाओं से प्रेरित हूं: बान की मून

प्रमुख खबरें

Israel पर हमास के हमले में अपने कर्मियों की संलिप्तता के आरोपों की जांच कर रहा है UN

भारतीय स्पिनर छोटे प्रारूपों में गेंद को स्पिन की जगह तेज करा रहे : Muralitharan

ICICI बैंक का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 18.5 प्रतिशत बढ़कर 11,672 करोड़ रुपये पर

India नैदानिक परीक्षण के लिए आकर्षक गंतव्य बन रहा : दवा उद्योग