मैं महात्मा गांधी की शिक्षाओं से प्रेरित हूं: बान की मून

उन्होंने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जी ईन और संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव बान की मून के साथ योनसेई विश्वविद्यालय में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया।
सियोल। संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव बान की मून ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह महात्मा गांधी की शिक्षाओं से प्रेरित हैं और प्रतिष्ठित योनसेई विश्वविद्यालय में लगी उनकी आवक्ष प्रतिमा दक्षिण कोरिया के लोगों के लिए प्रेरणास्रोत का काम करेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दक्षिण कोरिया के साथ कूटनीतिक संबंधों को मजबूत करने के लिए यहां दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। उन्होंने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जी ईन और संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव बान की मून के साथ योनसेई विश्वविद्यालय में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया।
इसे भी पढ़ें- ISIS का दामन थामने वाली महिला की अमेरिका में दोबारा 'NO ENTRY'
बान ने कहा, ‘‘यह (महात्मा गांधी की प्रतिमा) कोरिया के लोगों और विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए अमूल्य उपहार है।’’ उन्होंने कहा कि आज से यह आम लोगों के लिए प्रेरणास्रोत का काम करेगा।
इसे भी पढ़ें- नवाज शरीफ की सजा निलंबित करने पर कोर्ट का फैसला सुरक्षित
उन्होंने कहा कि 1972 में उन्होंने भारत से राजनयिक कॅरियर की शुरुआत की थी और महात्मा गांधी के सिद्धांतों से प्रेरित हुए। संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव ने कहा, ‘‘गांधी जी ने सात पाप बताए -- बिना सिद्धांत की राजनीति, बिना श्रम का धन, बिना अंतरात्मा की खुशी, चरित्र के बगैर शिक्षा, नैतिकता के बगैर व्यापार, मानवता के बगैर विज्ञान, बलिदान के बगैर पूजा। यह हम सभी के लिए प्रेरणादायक है।’’
Prime Minister of India, Shri Narendra Modi and Republic of Korea President, Mr. Moon Jae In inaugurated Mahatma Gandhi bust in Yonsei University today. This ceremony was also graced by presence of First lady of Republic of Korea and Mr. Ban Ki Moon, Ex UN Secretary General. pic.twitter.com/hlWS5uoUD9
— India in ROK (@IndiainROK) February 21, 2019
अन्य न्यूज़