शेरीन को गोद लेने वाली भारतीय अमेरिकी मां बेटी की मौत पर दुखी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 26, 2017

ह्यूस्टन। तीन वर्षीय भारतीय बच्ची शेरीन मैथ्यूज को गोद लेने वाली मां सिनी मैथ्यूज ने अपनी बेटी की मौत में किसी भी प्रकार की संलिप्तता से इनकार किया है। बच्ची का शव डलास में सिनी के घर के निकट एक सड़क के नीचे एक सुरंग से रविवार को मिला था। सिनी के वकीलों मिशेल नोल्टे और ग्रेग गिब्स ने कल प्रकाशित बयान में कहा कि सिनी ने शेरीन की मौत में किसी भी संलिप्तता से इनकार किया है।

वकीलों ने एक बयान में कहा कि सिनी ने रिचर्डसन पुलिस की सात अक्तूबर को शेरीन की मौत संबंधी जांच में सहयोग किया। कुछ दिनों बाद उनसे ‘‘कई अधिकारियों ने किसी वकील की मौजूदगी के बिना घंटों पूछताछ की’’। इन बयानों में कहा गया है, ‘‘अब जब वेस्ले मैथ्यूज पुलिस के सामने पेश हो गया है और उसने उन्हें बता दिया है कि शेरीन के साथ क्या हुआ, ऐसे में, हमें इस बात की कोई आवश्यकता नजर नहीं आती कि सिनी से पुलिस और पूछताछ करे। उसका शेरीन की मौत या उसके शव को घर से निकालने से कोई लेना देना नहीं है।’’ वकीलों ने लिखा कि सिनी अपनी बेटी की मौत से दुखी है। ‘‘वह अपनी बिखरी जिंदगी को व्यवस्थित करने की कोशिश कर रही हैं।’’

टेक्सास में फैमिली एंड प्रोटेक्टिव सर्विसेज विभाग के प्रवक्ता ने पुष्टि की कि मैथ्यूज की चार वर्षीय बड़ी बेटी फोस्टर केयर में ही है। रिचर्डसन पुलिस ने इस बयान पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की। वेस्ले मैथ्यूज ने पुलिस को पहले बताया था कि उसने बच्ची को सात अक्तूबर को देर रात तीन बजे घर के बाहर एक पेड़ के निकट खड़े होने की सजा दी थी क्योंकि वह दूध नहीं पी रही थी।

इसके बाद शेरीन लापता हो गई थी। बाद में उसका शव मिल जाने के बाद वेस्ले ने अपना बयान बदलते हुए कहा कि वह बच्ची को दूध पिला रहा था और इसी दौरान गले में दूध अटकने के कारण शेरीन का दम घुट गया।

प्रमुख खबरें

जापान को पछाड़ भारत बना चौथी आर्थिक शक्ति, Rahul के dead economy वाले बयान पर BJP का पलटवार

Ram Lalla Pran Pratishtha की दूसरी वर्षगांठ: PM Modi बोले - यह हमारी आस्था का दिव्य उत्सव

Sabudana For Glowing Skin: नए साल पर पाएं बेदाग निखरी त्वचा, साबूदाना फेस पैक से घर बैठे पाएं चांद सा चेहरा

New Year पर सीमा पार से घुसपैठ की हर कोशिश होगी नाकाम, Jammu Border पर मुस्तैद BSF