भारतीय अमेरिकियों ने भारत का 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 16, 2022

न्यूयॉर्क, 16 अगस्त। अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर स्थित टाइम्स स्क्वायर सोमवार को भारत के 76वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर तिरंगे के रंग में रंगीन था और ‘वंदे मातरम्’ और ‘भारत माता की जय’ नारों से गूंज रहा था। भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के अवसर पर बड़ी संख्या में भारतीय मूल के लोग यहां उत्सव मनाने के लिए इकट्ठा थे। फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन एनवाई-एनजे-सीटी-एनई (एफआईए) ने भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत यहां भव्य समारोह का आयोजन किया था।

समारोह की शुरुआत टाइम्स स्क्वायर पर तिरंगा फहराने से हुई। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सम्बित पात्रा, न्यूयॉर्क शहर के मेयर एरिक एडम्स, न्यूयॉर्क के मेयर कार्यालय में अंतरराष्ट्रीय व्यापार, निवेश और नवोन्मेषण मामलों के डिप्टी कमिश्नर दिलीप चौहान, जयपुर फुट की अमेरिकी इकाई के चेयरमैन और समाजिक कार्यकर्ता प्रेप भंडारी, नासा के अंतरिक्ष यात्री राजा चारी और गायक शंकर महादेवन उपस्थित थे। ‘हर घर तिरंगा’ का संगीत देने वाले लोकप्रिय संगीतकार देवीश्री प्रसाद, एफआईए के चेयरमैन अंकुर वैद्य, प्रेसिडेंट केनी देसाई सहित तमाम अन्य लोग कार्यक्रम में मौजूद थे। समारोह में गायक शंकर महादेवन ने देशभक्ति के कई गीत गाए।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana