बाइडेन और हैरिस के समर्थन में भारतीय-अमेरिकी, कैलिफोर्निया में ‘गेट आउट दी वोट’ रैली की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 19, 2020

न्यूयॉर्क। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन और उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस के समर्थन में भारतीय अमेरिकियों ने कैलिफोर्निया में ‘गेट आउट दी वोट’ (जाओटीवी) रैली का आयोजन किया। उद्यमी दम्पत्ति अजय और विनीता भूटोरिया द्वारा रविवार को आयोजित जीओटीवी रैली में मशहूर होटल व्यवसायी अशोक भट्ट ने कहा कि भारतीय-अमेरिकियों की मौजूदा और भावी पीढ़ी के लिए और अपना अमेरिका का सपना पूरा करने के लिए बाइडेन और हैरिस को वोट देना बेहद आवश्यक है।

इसे भी पढ़ें: ट्रम्प जूनियर का बाइडेन पर निशाना, कहा चीन के प्रति नरम रूख, जो भारत के लिए अच्छा नहीं

भट्ट ने कहा कि हैरिस का देश की पहली महिला उप राष्ट्रपति चुना जाना इतिहास बनाने जैसा है। उन्होंने कहा, ‘‘ यह हम सभी के लिए गर्व की बात है।’’ ‘बैटलग्राउंड स्टेट्स’ विस्कॉन्सिन, पेंसिल्वेनिया, मिशिगन, फ्लोरिडा और नेवाडा में 13 लाख से अधिक भारतीय-अमेरिकी रहते हैं। ‘बैटलग्राउंड स्टेट्स’ ऐसे राज्य हैं, जहां डेमोक्रेटिक या रिपब्लिकन किसी को भी जीत हासिल हो सकती है। भूटोरिया ने कहा, ‘‘ मुझे नहीं लगता कि इस पर कोई बहस करेगा...शायद यह हमारे जीवन के सबसे महत्पूर्ण चुनाव होंगे... बहुत कुछ दांव पर लगा है। ’’ उन्होंने कहा कि वर्तमान में देश सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट, आर्थिक संकट, नस्लीय अन्याय और जलवायु परिवर्तन का सामना कर रहा है।

इसे भी पढ़ें: चिदंबरम ने बिहार-MP के मतदाताओं से की अपील, बाइडेन की विभाजन के बजाए एकता चुनने की टिप्पणी को रखें याद

भूटोरिया ने कहा,‘‘ जो बाइडेन और कमला हैरिस को वोट देना हम सभी के लिए जरूरी है। खासकर ‘बैटलग्राउंड स्टेट्स’ में सभी भारतीय-अमेरिकियों से बाइडेन, हैरिस को वोट देने की अपील करता हूं।’’ ‘एस5 एडवाइजरी’ के कार्यकारी प्रबंधन निदेशक योगी चुग ने कहा कि दक्षिण एशियाई समुदाय को बाइडेन-हैरिस की जीत के लिए यह सब कुछ करने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा, ‘‘ मध्यम वर्गीय परिवार को प्राथमिकता देने और ऐसी अर्थव्यवस्था पर ध्यान केन्द्रित करने की जरूरत है, जिसमें कोई पीछे ना छूटे।’’ नेपाली-अमेरिकी छोटे व्यवसाय के मालिक प्रकाश थापा ने कहा कि हमें एक ऐसे राष्ट्रपति की जरूरत है, जो देश को एकजुट करे और जिसे मानवता की अधिक परवाह हो। समुदाय के वरिष्ठ नेता महेश निकालनी ने भी बाइडेन और हैरिस को वोट देने की अपील करते हुए कहा ‘‘ अबकी बार बाइडेन सरकार’’।

प्रमुख खबरें

Sukant Kadam, Tarun और Suhas ने पेरिस पैरालंपिक के लिए क्वालीफाई किया

Mutual fund ने 2024 में शेयरों में 1.3 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया : Tradejini

जनवरी - मार्च में Nayara Energy की पेट्रोल बिक्री 48 प्रतिशत बढ़ी, निर्यात घटा

वरिष्ठ Congress नेता Digvijay Singh ने EVM पर उठाये सवाल, सुप्रीम कोर्ट पहुँचे