By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 01, 2025
भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस इम्फाल ने अरब सागर में अमेरिका के नौसेना के ‘आर्ले-बर्क’ श्रेणी के मिसाइल विध्वंसक ‘यूएसएस ग्रिडली’ (डीडीजी 101) के साथ एक जल युद्धाभ्यास में भाग लिया।
रक्षा विभाग ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी। इस अभ्यास में सामरिक युद्धाभ्यास, क्रॉस-डेक उड़ान, समुद्री डकैती रोधी वीबीएसएस (विजिट, बोर्ड, सर्च एंड सीजर) प्रशिक्षण और अंतर-अभियानगत क्षमता बढ़ाने की दिशा में तौर-तरीकों व प्रक्रियाओं को साझा करना शामिल था।
आईएनएस इम्फाल भारतीय नौसेना का एक स्वदेशी निर्देशित मिसाइल विध्वंसक युद्धपोत है। बयान में बताया गया कि इस अभ्यास ने दोनों देशों के बीच समुद्री सहयोग को मजबूत करने के प्रयासों को रेखांकित किया। यह अभ्यास वाशिंगटन द्वारा ‘टैरिफ’ लगाए जाने के कारण भारत-अमेरिका संबंधों में आई खटास के बीच हुआ।