राजस्थान में बाढ़ प्रभावितों को राहत सामग्री पहुंचाने में जुटी सेना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 28, 2017

जयपुर। राजस्थान के बाढ़ प्रभावित जालौर और सांचौर में सेना बचाव कार्य और प्रभावितों को राहत सामग्री पहुंचाने में जुटी हुई है। सेना प्रवक्ता मनीष ओझा के अनुसार जालौर और सांचौर के बवरला-विचावाडी गांव समेत अन्य स्थानों पर पानी से घिरे लोगों को खाने के पैकेट, पीने का पानी, दवाईयां वितरित की गईं। इधर राजस्थान में झालावाड, बारां, जालौर, बाडमेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, हनुमानगढ़, कोटा, पाली, सिरोही और उदयपुर जिलों में बारिश का दौर जारी है।

जल संसाधन विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान बांरा, बाडमेर, भीलवाडा, बीकानेर, हनुमानगढ़, जालौर, झालावाड, कोटा, पाली, सिरौही, उदयपुर जिलों के कई हिस्सों में 189 मिलीमीटर से 36 मिलीमीटर तक बारिश दर्ज की गई। विभाग के अनुसार आज सुबह 8.30 बजे तक झालावाड के डग में 189 मिलीमीटर, गंगधार में 130, बारां के छबडा में 128, जालौर के भीनमाल में 125, रानीवाडा में 98, झालावाड के बकानी में 114, अकेलारा में 101, छापी बांध में 87, मनोहर थाना में 76, कोटा के दारा कालोनी में 76, बारां के बेठली में 72, असनावर और कालीसिंध बांध में 63-63, झालावाडा के रायपुर में 62, पाली के मारवाड जंक्शन में 63, जवाईबांध में 60, सुमेरपुर में 60, मिलीमीटर बारिश दर्ज गई। अन्य कई स्थानों पर 59 मिलीमीटर से 36 मिलीमीटर तक बारिश दर्ज की गई। जल संसाधन विभाग के आंकड़ों के अनुसार गुलाचिका बांध से 3080 क्यूसेक पानी छोड़ा जा चुका है।

प्रमुख खबरें

Rafael Nadal ने दर्द से राहत के लिए दाहिने हाथ की सर्जरी करवाई

Kolkata पर चढा Messi का खुमार, आधी रात को स्वागत के लिये पहुंचे हजारों फुटबॉलप्रेमी

Indigo CEO लगातार दूसरे दिन DGCA की समिति के समक्ष हुए पेश

SBI ने ब्याज दर 0.25 प्रतिशत घटायी