जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना ने 350 परिवारों को वितरित किया राशन और मेडिकल किट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 09, 2020

जम्मू। भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के दूर-दराज के इलाकों तथा बर्फबारी से प्रभावित क्षेत्रों में रह रहे 350 परिवारों के बीच बुधवार को राशन तथा चिकित्सा सामग्री वितरित की। एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि सेना ने सुम्बेर पंचायत में चिकित्सा तथा पशु चिकित्सा शिविर भी लगाया, जिससे घूमंतू गुज्जर तथा बकरवाल समुदाय के सैंकड़ों लोगों तथा पशुओं को फायदा हुआ।

इसे भी पढ़ें: शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक से जुड़े धनशोधन के मामले में एक और व्यक्ति गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि रामबन जिले की सैन्य इकाई ने महामारी के बीच अपने कोरोना मुक्त अवाम कार्यक्रम के तहत सुम्बेर, डगनारी, बांज, बजोन और मालपट्टी इलाकों में रह रहे 350 परिवारों को राशन और चिकित्सा सामग्री वितरित की। प्रवक्ता ने कहा, इस राहत सामग्री में दूरस्थ तथा ऊंचाई वाले इलाकों में रह रहे लोगों की रोजमर्रा की जरूरत की बुनियादी चीजें शामिल थीं।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana