भारतीय सेना ने Operation Sindoor के बाद का नया वीडियो साझा किया

By एकता | May 18, 2025

भारतीय सेना की पश्चिमी कमान ने रविवार को ऑपरेशन सिंदूर का एक वीडियो जारी किया, जिसमें धमाकों और लगातार फायरिंग के दृश्य दिखाए गए हैं। वीडियो के वॉयसओवर में बताया गया है कि 9 मई की रात लगभग 9 बजे भारतीय सेना ने युद्ध विराम का उल्लंघन करने वाली दुश्मन की पोस्टों को नष्ट कर दिया और दुश्मन को अपनी पोस्ट छोड़कर भागने पर मजबूर कर दिया।


सेना के पश्चिमी कमांड ने एक्स पर वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'योजना बनाई, प्रशिक्षित किया और निष्पादित किया, न्याय किया गया।' वीडियो में सेना के अधिकारी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान के लिए एक सबक था, जिसे उसने दशकों तक नहीं सीखा था।

 

इसे भी पढ़ें: Ashoka University के एसोसिएट प्रोफेसर Ali Mahmoodabad ने ऑपरेशन सिंदूर पर की थी टिप्पणी, पुलिस ने किया गिरफ्तार


सेना ने कहा, 'ये शुरू करते पहलगाम आंतकी हमले से हुई, गुस्सा नहीं लावा था। दिमाग में बस एक ही बात, अबकी बार ऐसा सबक सिखाएंगे कि इनकी पीढ़िया याद रखेगी।'



इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: आरसीपी सिंह ने प्रशांत किशोर से मिलाया हाथ, बिहार की राजनीति में होगा बड़ा उलटफेर?


पहलगाम आतंकी हमला 22 अप्रैल 2025 को जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थित पहलगाम की बैसरन घाटी में हुआ था। इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी और 20 से अधिक लोग घायल हुए थे। हमलावरों ने हिंदू पर्यटकों को निशाना बनाया और उन्हें गोली मारी। इसके बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया और पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया।

प्रमुख खबरें

200 वर्ल्ड लीडर्स का सेक्स स्कैंडल, भारत के किन बड़े नेताओं का नाम? US की सीक्रेट फाइल से हड़कंप मचना तय

UP police ने अवैध प्रवासियों की पहचान के लिए मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ित कॉलोनी में अभियान चलाया

गठबंधन के लिए राकांपा(एसपी) या राकांपा ने एक-दूसरे को कोई प्रस्ताव नहीं भेजा: Shinde

Delhi में छाई घने कोहरे की चादर, वायु गुणवत्ता 384 रही