भारतीय बैडमिंटन खिलाडी अनुपमा उपाध्याय ने कजाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय चैलेंज खिताब जीता

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 06, 2024

अस्ताना। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी अनुपमा उपाध्याय और थारुन मन्नेपल्ली ने शनिवार को उरालस्क में कजाखस्तान अंतरराष्ट्रीय चैलेंज टूर्नामेंट में क्रमश: महिला और पुरुष एकल खिताब अपने नाम किये। अल्मोड़ा की 19 साल की अनुपमा ने पिछले महीने पोलिश अंतरराष्ट्रीय चैलेंज में जीत हासिल की थी। उन्होंने फाइनल में 41 मिनट में हमवतन इशारानी बरुआ पर 21-15 21-16 से जीत दर्ज कर लगातार दूसरा खिताब हासिल किया। 


वहीं पिछले साल दिसंबर में गुवाहाटी में सीनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में उपविजेता रहे 22 वर्षीय थारुन ने आठवें वरीय मलेशिया के सूंग जू वेन को 21-10, 21-19 से हराकर अपना पहला अंतरराष्ट्रीय खिताब जीता। मिश्रित युगल के फाइनल में भारत के संजय श्रीवत्स धनराज और मनीषा के की जोड़ी को मलेशिया के वोंग टीएन सी और लिम चिव सिएन की जोड़ी से 21-9, 7-21, 12-21 से हार का सामना करना पड़ा। 


पूर्व सीनियर राष्ट्रीय चैम्पियन अनुपमा इस हफ्ते अच्छी फॉर्म में दिखीं, उन्होंने फाइनल में पहुंचने से पहले हमवतन हर्षिता राउत, चेक गणराज्य की टेरेजा स्वाबिकोवा, हमवतन देविका सिहाग और जापान की सोरानो योशिकावा को मात दी। अनुपमा ने 2021 में इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज, पोलिश ओपन (2022 और 2024) और 2023 में ताजिकिस्तान इंटरनेशनल सीरीज जीती है। थारुन ने फाइनल से पहले हमवतन गगन बाल्यान, 2022 विश्व जूनियर चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता एस शंकर मुथुसैमी, कजाकिस्तान के दिमित्री पनारिन और वियतनाम के ले डुक फाट को पराजित किया।

प्रमुख खबरें

BCCI का गेम चेंजर फैसला: महिला घरेलू क्रिकेटरों की Match Fee का कोटा बढ़ा, सालों की मांग हुई पूरी!

Jacob Duffy की घातक गेंदबाज़ी पर अश्विन हुए मुरीद, तोड़ा रिचर्ड हेडली का रिकॉर्ड

Asia Cup final के बाद बवाल, PCB ICC में करेगा शिकायत; भारतीय खिलाड़ियों पर अभद्र व्यवहार का आरोप

सात निश्चय-3 का प्रचार प्रभावी ढंग से करे विभाग, मंत्री विजय चौधरी ने विभाग के कामों की समीक्षा की