By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 23, 2020
इसे भी पढ़ें: जब गेंदों की धुनाई के बाद वार्न ने लिया था ‘बर्थडे ब्वाय’ तेंदुलकर से आटोग्राफ
इंजमाम ने 1992 विश्व कप विजेता कप्तान और पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान की कप्तानी में पदार्पण किया था। उन्होंने कहा कि खराब फार्म में चल रहे खिलाड़ियों का भी जिस तरह से वह बचाव करते थे, उनकी सभी बहुत इज्जत करते थे। उन्होंने कहा कि इमरान भाई बहुत तकनीकों में नहीं पड़ते थे लेकिन उन्हें पता था कि टीम से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कैसे कराना है। उन्होंने हमेशा अपने खिलाड़ियों का साथ दिया और इसी वजह से महान कप्तान बने।