जिन भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ मैने खेला, वे अपने लिये शतक बनाते थे: इंजमाम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 23, 2020

नयी दिल्ली । पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक का मानना है कि जिन भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ उन्होंने खेला, वे सिर्फ अपने लिये शतक जमाते थे जबकि पाकिस्तानी टीम में इसके उलट था। इंजमाम रमीज राजा के यूट्यूब चैनल पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जब हम भारत के खिलाफ खेलते थे तो कागजों पर उनकी बल्लेबाजी हमसे मजबूत थी। हमारे बल्लेबाज 30 या 40 रन भी बनाते थे तो वह टीम के लिये होते थे। लेकिन भारत के खिलाड़ी शतक भी बनाते थे तो अपने लिये ही बनाते थे। उन्होंने कहा कि यह दोनों टीमों के बीच फर्क था। 

 

इसे भी पढ़ें: जब गेंदों की धुनाई के बाद वार्न ने लिया था ‘बर्थडे ब्वाय’ तेंदुलकर से आटोग्राफ

इंजमाम ने 1992 विश्व कप विजेता कप्तान और पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान की कप्तानी में पदार्पण किया था। उन्होंने कहा कि खराब फार्म में चल रहे खिलाड़ियों का भी जिस तरह से वह बचाव करते थे, उनकी सभी बहुत इज्जत करते थे। उन्होंने कहा कि इमरान भाई बहुत तकनीकों में नहीं पड़ते थे लेकिन उन्हें पता था कि टीम से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कैसे कराना है। उन्होंने हमेशा अपने खिलाड़ियों का साथ दिया और इसी वजह से महान कप्तान बने।

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री