भारतीय मूल के ब्रिटिश मंत्री आलोक शर्मा कोरोना की जांच में निगेटिव पाए गए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 05, 2020

लंदन। ब्रिटेन के व्यावसायिक मामलों के मंत्री आलोक शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण संबंधी जांच रिपोर्ट में उनके संक्रमित नहीं होने की बृहस्पतिवार को पुष्टि हुई। भारतीय मूल के मंत्री शर्मा ने इससे एक दिन पहले संक्रमण संबंधी लक्षण दिखने के बाद स्वयं को पृथक-वास में रखना शुरू कर दिया था। 52 वर्षीय शर्मा ने ट्वीट किया, ‘‘कोविड-19 संबंधी जांच का परिणाम अभी आया और मैं संक्रमित नहीं पाया गया।’’ 

इसे भी पढ़ें: ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोले- जरूरत पड़ने पर हांगकांग के नागरिकों की मदद करने को तैयार

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले 24 घंटे में मेरी कुशलता की कामना संबंधी संदेश भेजने वाले सभी लोगों का बहुत-बहुत शुक्रिया और संसदीय प्राधिकारियों एवं स्पीकर ने कल जो सहयोग दिया, उसके लिए उनका आभार।’’ शर्मा ने अपनी कोरोना वायरस जांच से पहले प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और वित्त मंत्री रिषि सुनक से 10 डाउनिंग स्ट्रीट में मुलाकात की थी। शर्मा को बुधवार को संसद में एक विधेयक पर चर्चा के दौरान पसीना आने लगा था और वह अस्वस्थ महसूस करने लगे थे। इसके बाद उन्हें कोरोना वायरस जांच के लिए भेजा गया। 

इसे भी पढ़ें: फ्रांस ने राजनाथ सिंह को दिया भरोसा, राफेल की डिलीवरी पर नहीं पड़ेगा कोरोना संकट का असर

इससे कुछ देर पहले ही उन्होंने जॉनसन और सुनक से मुलाकात की थी। यदि शर्मा कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाते, तो जॉनसन और सुनक को भी खुद को 14 दिन के पृथक-वास में रखना पड़ता। डाउनिंग स्ट्रीट के एक प्रवक्ता ने कहा था कि शर्मा प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री के साथ एक बैठक में शामिल हुए थे। प्रधानमंत्री कार्यालय में सभी बैठकों में दो मीटर की दूरी के नियम का पालन किया जा रहा है।

प्रमुख खबरें

फूलपुर में Akhilesh Yadav और Rahul Gandhi की रैली में उमड़ा जनता का हुजूम, अव्यवस्था के कारण भाषण नहीं दे सके दोनों नेता

Sukesh Chandrashekhar की मंडोली जेल से अन्य जेल भेजने की याचिका पर न्यायालय का दिल्ली सरकार को नोटिस

कंगना रनौत ने कहा कि लोकसभा चुनाव जीतने के बाद वह बॉलीवुड छोड़ देंगी, फिल्मी दुनिया झूठी है

RCB के चमत्कारिक प्रदर्शन से दूसरी टीमों को प्रेरणा मिलेगी : Dinesh Karthik