T20 विश्व कप में दबाव का बखूबी सामना करेगी भारतीय टीम: रमेश पोवार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 27, 2018

मुंबई। अगले महीने टी20 विश्व कप में भाग लेने जा रही भारतीय महिला टीम के कोच रमेश पोवार ने कहा कि उनकी टीम दबाव का सामना करने के लिये हर तरह से तैयार है। मुंबई और भारत के पूर्व आफ स्पिनर ने रवानगी से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हमने उन्हें पावरप्ले और लक्ष्य का पीछा करते हुए दबाव के हालात में आजमाया। अच्छी बात यह है कि युवा खिलाड़ी किसी से डरते नहीं है। वे दबाव के आगे घुटने नहीं टेकेंगे।

भारत को पिछले साल आईसीसी महिला वनडे विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड ने हराया था। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम नौ नवंबर को गयाना में न्यूजीलैंड से पहला मैच खेलेगी। भारत को ग्रुप बी में पाकिस्तान, आयरलैंड और आस्ट्रेलिया के साथ रखा गया है। हरमनप्रीत ने कहा कि टीम ने आस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अच्छी तैयारी की है और कई खिलाड़ियों को परखा गया। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार खिलाड़ी पिछले साल की गलतियां नहीं दोहरायेंगे।

उन्होंने कहा कि इससे पहले कुछ ही खिलाड़ियों ने फाइनल खेला था। मुझे उम्मीद है कि हम पिछली गलतियों को नहीं दोहरायेंगे। हमने कई चीजें की है और हर किसी को मौका दिया है। टीम अब बेहतर है और युवा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। टीम:- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, मिताली राज, जेमिमा रौद्रिगेज, वेदा कृष्णामूर्ति, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया, पूनम यादव, राधा यादव, अनुजा पाटिल, एकता बिष्ट, डी हेमलता, मानसी जोशी, पूजा वस्त्रकार और अरूंधति रेड्डी।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!