By Kusum | Sep 21, 2023
एशियन गेम्स 2023 में भारतीय फुटबॉल टीम ने बांग्लादेश को हराकर बेहतरीन जीत हासिल की है। इससे पहले भारतीय टीम की एशियन गेम्स में शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। मेजबान चीन ने ग्रुप फेज के पहले ही मैच में भारत को हराया था। जिसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ करो या मरो मुकाबले में भारतीय टीम ने जीत हासिल कर ली है।
ग्रुप ए का ये मैच भारत और बांग्लादेश के बीच रोमांचक रहा है। मैच का पहला और एकमात्र गोल 85वें मिनट में आया। दोनों टीमों ने खूब पसीना बहाया, लेकिन पेनल्टी के जरिए भारत को गोल करने का मौका मिला और कप्तान सुनील छेत्री ने ये मौका हाथ से जाने नहीं दिया। इस तरह आखिरी पलों में भारत को 1-0 की बढ़त मिली और इसी गोल की बदौलत भारत को जीत मिली।