भारतीय फुटबाल टीम जून में थाईलैंड में आमंत्रण किंग्स कप में भाग लेगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 09, 2019

नयी दिल्ली। भारतीय फुटबाल टीम जून में थाईलैंड में आमंत्रण किंग्स कप में भाग लेगी। टूर्नामेंट के सभी मैच चांग एरेना, बुरिराम में खेले जाएंगे जिसकी क्षमता 36 हजार दर्शकों की है। 

इसे भी पढ़ें: किंग्स इलेवन पंजाब से बदला लेने के इरादे से मैदान में उतरेगी मुंबई इंडियंस

भारत और मेजबान थाईलैंड के अलावा वियतनाम और कुरासाओ भी इस टूर्नामेंट में भाग लेंगे। अप्रैल 2019 की फीफा रैकिंग के अनुसार भारत विश्व रैंकिंग में 101वें, थाईलैंड 114वें, वियतनाम 98वें और कुरासाओ 82वें स्थान पर है। 

इसे भी पढ़ें: पृथ्वी शॉ की बल्लेबाजी में सहवाग की झलक: ब्रायन लारा

किंग्स कप फीफा से मंजूरी प्राप्त अंतरराष्ट्रीय ए टूर्नामेंट है जिसका आयोजन 1968 से थाईलैंड फुटबाल संघ कर रहा है। भारत ने इससे पहले 1977 में इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। टूर्नामेंट के दो मैच पांच जून को खेले जाएंगे जिसमें विजेता रहने वाली टीमें फाइनल में खेलेंगी। दो अन्य टीमें तीसरे स्थान के लिये भिड़ेंगी। 

 

प्रमुख खबरें

Kashmir में आतंक का डबल अटैक, शोपियां में पूर्व सरपंच को गोलियों से भूना, पहलगाम में जयपुर से आए दपंत्ति को बनाया निशाना

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya