भारतीय ग्रैंडमास्टर ललित बाबू ने चेक गणराज्य में शतरंज प्रतियोगिता जीती

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 23, 2022

मारियांस्के लाजने (चेक गणराज्य)। भारतीय ग्रैंडमास्टर एम आर ललित बाबू यहां मारियनबाद ओपन 2022 शतरंज टूर्नामेंट में जीत दर्ज की। वह नौ दौर के इस मुकाबले में अजेय रहे और कुछ 6.5 अंकों के साथ उन्होंने जीत दर्ज की। वह आइसलैंडिक के उपविजेता ग्रैंडमास्टर हेंस स्टीफंसन से आधा अंक आगे रहे। ललित बाबू ने इस दौरान चार गेम जीते और अन्य पांच मुकाबलों को ड्रॉ करके शीर्ष स्थान हासिल किया।

इसे भी पढ़ें: रखरखाव कार्यों के चलते नौ महीनों में 35 हजार से अधिक ट्रेनों को रद्द किया गया: आरटीआई

उन्होंने चेक गणराज्य के खिलाड़ियों वेक्लेव फिनेक, कारेल मालिनोवस्कु, डेनियल सोर्म और जैकब कुसा के खिलाफ जीत दर्ज की। इस 29 वर्षीय भारतीय ने शनिवार की देर रात स्टीफनसन के खिलाफ अपने अंतिम दौर के मैच को ड्रॉ कर के शीर्ष स्थान हासिल किया। ललित बाबू के लिए यह लगातार तीसरा खिताब था। वह इससे पहले थाईलैंड और इटली में जीत दर्ज कर चुके है।

प्रमुख खबरें

IPL 2024 CSK vs PBKS: पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को दी शिकस्त, स्पिनरों का शानदार प्रदर्शन

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए