2022 तक भारतीय अर्ध-अरबपतियों की संख्या 70 प्रतिशत बढ़ेगी: सर्वे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 12, 2018

मुंबई। पचास करोड़ डॉलर या उससे अधिक की संपत्तियों वाले अमीर भारतीयों की सूची तेजी से बढ़ रही है। एक हालिया सर्वे में कहा गया है कि भारतीय अर्ध अरबपतियों (50 करोड़ डारल से ऊंची हैसियत के व्यक्ति) की संख्या में 2020 तक 70 प्रतिशत का इजाफा होगा। नाइट फ्रैंक इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार 2017 तक अर्ध अरबपतियों की संख्या 200 थी जो 2022 तक बढ़कर 340 हो जाएगी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रमुख आवास बाजार मुंबई और दिल्ली पिछले पांच साल के दौरान स्थिर रहे हैं। इससे खरीदारों के लिए उनमें प्रवेश का अच्छा अवसर है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अर्ध अरबपतियों की संख्या बढ़ने से मांग और मूल्य वृद्धि आगे चलकर बढ़ेगी। इस विश्लेषण में कहा गया है कि पांच साल के समय में एशिया में अर्ध अरबपतियों की संख्या उत्तरी अमेरिका से पहली बार अधिक हो जाएगी।

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA