भारतीय जूनियर पुरुष टीम ने बेल्जियम को बराबरी पर रोका

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 18, 2018

एंटवर्प (बेल्जियम)। भारतीय जूनियर पुरुष हाकी टीम को यहां पांच देशों के अंडर 23 टूर्नामेंट के तीसरे राउंड रोबिन मैच में बेल्जियम ने 1-1 से ड्रा पर रोक दिया। भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में आयरलैंड को 5-0 से शिकस्त दी थी लेकिन ब्रिटेन के खिलाफ उसे 1-3 से हार का सामना करना पड़ा। बेल्जियम के खिलाफ भारतीय फारवर्ड्स ने पहले दो क्वार्टर में आक्रामक खेल दिखाया। 

भारत को बेल्जियम पर लगातार दबाव बनाने का फायद मिला जब मोहम्मद उमर ने मध्यांतर से ठीक पहले मैदानी गोल दागकर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। तीसरे क्वार्टर में हालांकि सिरिल फ्राइंग ने 34वें मिनट में बेल्जियम को बराबरी दिला दी। दोनों टीमों को अंतिम क्वार्टर में गोल करने के मौके मिले लेकिन कोई भी इसका फायदा नहीं उठा सका। फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदें जीवंत रखने के लिए भारत को 20 जुलाई को अपने अंतिम राउंड रोबिन मैच में नीदरलैंड को हराना होगा।

प्रमुख खबरें

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान

अपने बयानों से पद की गरिमा कम कर रहे हैं प्रधानमंत्री : कांग्रेस नेता Abhishek Manu Singhvi

मां भारती की बेटी के रूप में मैं आपसे तानाशाही के विरुद्ध मतदान करने की अपील करती हूं : Sunita

Britain के प्रधानमंत्री Sunak ने जुलाई में चुनाव कराये जाने की संभावना खारिज करने से किया इनकार