भारतीय पुरुष और महिला टेबल टेनिस खिलाड़ियों की एशियाई खेलों में जीत से शुरुआत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 22, 2023

भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने शुक्रवार को यहां एशियाई खेलों में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की जिसमें पुरुष और महिला टीम ने अपने अपने ग्रुप मैच जीत लिये। पुरुष टीम ने यमन पर 3-0 से आसान जीत दर्ज की और फिर ग्रुप एफ के अपने दूसरे मैच में सिंगापुर को 3-1 से हरा दिया। एशियाड के अपने पहले मुकाबले में अनुभवी शरथ कमल, जी साथियान और हरमीत देसाई को सीधे गेम में जीत दर्ज करने के लिए किसी तरह की मशक्कत नहीं करनी पड़ी। साथियान ने अली उमर अहमद को 14 मिनट में 11-3, 11-2, 11-6 से हराकर शानदार शुरुआत की। एशियाई खेलों में आखिरी बार खेल रहे 41 वर्षीय शरथ ने इसके बाद इब्राहिम अब्दुलहकीम मोहम्मद गुब्रान को 11-3, 11-4, 11-6 से हराकर भारत की बढ़त दोगुनी कर दी।

देश के शीर्ष रैंकिंग के खिलाड़ी हरमीत ने मगद अहमद अली अल्धुभानी को 11-1, 11-1, 11-7 से हराकर मुकाबला भारत के नाम किया। सिंगापुर के खिलाफ दिन के दूसरे मैच में साथियान ने इाजक यंग क्वेक को 5-11 12-10 11-6 11-9 से जबकि हरमीत ने यिउ एन कोएन पांग पर 5-11 12-10 11-6 11-9 से जीत हासिल की। हालांकि शरथ कमल को झे यु क्लारेंस चियू से 11-13 8-11 12-10 5-11 से हार मिली। लेकिन साथियान ने सुनिश्चित किया कि भारत की विजयी लय जारी रहे और उन्होंने पांग को 11-7 10-12 11-9 11-6 से शिकस्त दी। भारतीय महिला टीम ने पूल एफ के शुरुआती मैच में सिंगापुर को 3-2 से हराया।

हालांकि टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि अयहिका मुखर्जी को जियांग जेंग से 11-7 2-11 7-11 10-12 से पराजय झेलनी पड़ी। लेकिन मनिका बत्रा ने जिंग्यी झोउ को 11-9 9-11 11-7 11-3 से हराकर स्कोर बराबर किया और फिर श्रीजा अकुला ने जिन रू वोंग को 12-14 11-9 8-11 11-9 11-7 से पराजित कर भारत को बढ़त दिला दी। सिंगापुर ने मुकाबले में तब बराबरी हासिल की जब मनिका बत्रा को झेंग से 3-11 11-3 10-12 12-10 10-12 से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन मुखर्जी ने झोउ पर 11-7 11-8 9-11 11-5 की जीत से सुनिश्चित किया कि भारतीय महिला टीम की शुरुआत सकारात्मक रहे। अब भारतीय पुरुष टीम अगले ग्रुप मैच में ताजिकिस्तान से भिड़ेगी जबकि महिला टीम अपने दूसरे मैच में नेपाल के सामने होगी।

प्रमुख खबरें

जापान को पछाड़ भारत बना चौथी आर्थिक शक्ति, Rahul के dead economy वाले बयान पर BJP का पलटवार

Ram Lalla Pran Pratishtha की दूसरी वर्षगांठ: PM Modi बोले - यह हमारी आस्था का दिव्य उत्सव

Sabudana For Glowing Skin: नए साल पर पाएं बेदाग निखरी त्वचा, साबूदाना फेस पैक से घर बैठे पाएं चांद सा चेहरा

New Year पर सीमा पार से घुसपैठ की हर कोशिश होगी नाकाम, Jammu Border पर मुस्तैद BSF