भारतीय नागरिकों को मैच स्थल से जाने को कहा गया: श्रीलंका क्रिकेट अधिकारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 17, 2018

कोलंबो। श्रीलंका क्रिकेट के अधिकारियों ने भारत और श्रीलंका महिला टीम के बीच मौजूदा श्रृंखला के तीसरे और आखिरी मैच के दौरान कम से कम पांच भारतीयों को संदिग्ध आचरण के आरोप में कतुनायके मैदान से बाहर जाने के लिए कहा। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस को सौप दिया गया है। श्रीलंका क्रिकेट के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर बताया, ‘उन्हें पूरे मैच के दौरान फोन पर बातचीत करते हुए देखा गया। जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे घर पर मैच के बारे में बता रहे हैं।’

पुलिस मामले की जांच कर रही है कि कहीं उनका संबंध सट्टेबाजों से तो नहीं। श्रीलंका ने बड़े स्कोर वाले इस मैच को अंतिम ओवर में जीता जिससे श्रंखला भारत के पक्ष में 2-1 से रही। यह एकदिवसीय श्रृंखला आईसीसी महिला चैंपियनशिप का हिस्सा है जिसके जरिये स्वत: क्वालीफाई करने वाली तीन टीमों को चुना जाएगा। पिछले महीने घरेलू टी-20 प्रतियोगिता में कई संदिग्ध भारतीय और पाकिस्तानी नागरिकों को इसी तरह से मैच स्थल को छोड़ने के लिए कहा गया था।

 

प्रमुख खबरें

मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत, दूसरी बार भी खारिज हुई जमानत याचिका

केजरीवाल की सेहत बिल्कुल ठीक, इंसुलिन भी मिल रही, तिहाड़ जेल में अरविंद केजरीवाल से मिले भगवंत मान

Indonesia : फिर फटा माउंट Ruang ज्वालामुखी, आसमान में फैला गुबार और गांवों में बिखरा मलबा

हम इसे बहुत गंभीरता से ले रहे, आतंकवादी पन्नू की हत्या की साजिश की रिपोर्ट पर व्हाइट हाउस का आया बयान