By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 10, 2026
भारतीय नौसेना अपने स्वास्थ्य सेवा विस्तार और नागरिक-सैन्य सहयोग कार्यक्रमों के तहत 12 से 16 जनवरी तक केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप में एक स्वास्थ्य शिविर आयोजित करेगी। यह जानकारी शनिवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई। पांच-दिवसीय इस शिविर का उद्घाटन नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी करेंगे।
शिविर का उद्देश्य केंद्रशासित प्रदेश के वासियों को विशेषज्ञ परामर्श, उपचार सेवाएं और मोतियाबिंद सर्जरी सहित विभिन्न तरह की शल्य चिकित्सा सुविधाएं प्रदान कराना है। यह पहल नौसेना दिवस के तहत लक्षद्वीप में मौजूदा स्वास्थ्य अवसंरचना को सहयोग और सुदृढ़ करने के लिए नौसेना के निरंतर प्रयासों का हिस्सा है।
शिविर के उद्घाटन समारोह में नौसेना की दक्षिणी कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ वाइस एडमिरल समीर सक्सेना, सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाओं की महानिदेशक सर्जन वाइस एडमिरल आरती सरीन और नौसेना चिकित्सा सेवाओं की महानिदेशक सर्जन वाइस एडमिरल कविता सहाय सहित नौसेना के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे।