Indian Overseas Bank की चालू वित्त वर्ष 2024-25 में 88 नई शाखाएं खोलने की योजना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 24, 2024

चेन्नई। सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक की चालू वित्त वर्ष 2024-25 में समूचे भारत में 88 नई शाखाएं स्थापित करने की योजना है। बैंक ने अपने विस्तार अभियान के तहत हाल ही में नागापट्टिनम में एक नई शाखा और पड़ोसी पुडुचेरी में 126वें एटीएम का उद्घाटन किया है। इंडियन ओवरसीज बैंक के प्रबंध निदेशक एंव मुख्य कार्यपालक अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव ने नागापट्टिनम के मेडिकल कॉलेज में बैंक की 3,240वीं शाखा का उद्घाटन करते हुए बैंक की भावी योजनाओं पर प्रकाश डाला। 

 

इसे भी पढ़ें: Sensex सर्वकालिक उच्च स्तर पर, Nifty पहली बार 23,000 अंक के पार


उन्होंने कहा कि इंडियन ओवरसीज बैंक का लक्ष्य इस वर्ष पूरे भारत में 88 नई शाखाएं खोलने का है। इसमें से आठ शाखाएं पुडुचेरी, कुड्डालोर, नागापट्टिनम और मयिलादुथुराई जिलों में होंगी, जिसका मकसद उन ग्रामीण क्षेत्रों तक सेवाएं पहुंचाना है जहां अभी बैंक नहीं हैं। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इंडियन ओवरसीज बैंक ग्राहकों की आवश्यकताओं के अनुरूप नवीन बैंकिंग उत्पाद पेश करने के लिए प्रतिबद्ध है। बैंक का कुल कारोबार पांच लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है, जो पर्याप्त वृद्धि दर्शाता है।

प्रमुख खबरें

Ranveer Singh की Dhurandhar का बड़ा नुकसान! मिडिल ईस्ट बैन ने रोके 90 करोड़, ओवरसीज डिस्ट्रीब्यूटर ने खोली पोल

Karnataka Politics | Siddaramaiah के CM कार्यकाल का ऐतिहासिक रिकॉर्ड, नाटी चिकन दावत से जश्न की तैयारी!

जहरीली हवा और कोहरे का डबल अटैक, दिल्ली-NCR में नए साल का धुंधला स्वागत, जीरो विजिबिलिटी, फ्लाइट ऑपरेशन ठप

Rajasthan: 1.2 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ जब्त; तीन लोग गिरफ्तार