भाला फेंक संदीप चौधरी, सुमित ने विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्री में बनाया विश्व रिकॉर्ड

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 10, 2019

नयी दिल्ली। भारतीय पैरा एथलीट संदीप चौधरी और सुमित ने शनिवार को इटली के ग्रोसेटो में विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्री में पुरूषों के पुरूष एफ40-46/61-64 भाला फेंक स्पर्धा में दो विश्व रिकॉर्ड तोड़े। संदीप ने एफ44 वर्ग में 65.80 मीटर के थ्रो से स्वर्ण पदक जीतते हुए विश्व रिकार्ड बनाया। उन्होंने 2018 एशियाई पैरा खेलों में भी इस संयुक्त स्पर्धा में पहला स्थान हासिल किया था। 

सुमित ने संयुक्त स्पर्धा में 60.45 मीटर के थ्रो से दूसरा स्थान प्राप्त किया और यह भी एफ64 वर्ग में विश्व रिकार्ड है। सुंदर सिंह गुर्जर एफ46 में 58.99 मीटर के थ्रो से तीसरे स्थान पर रहे। 

इसे भी पढ़ें: नये खेलमंत्री भारत पर IOC के प्रतिबंध का जल्द निकालेगी समाधान: IOA प्रमुख बत्रा

भारतीय पैरालंपिक समिति के अंतरिम अध्यक्ष गुरशरण सिंह ने से कहा कि सभी तीनों ने 2018 पैरा एशियाई खेलों में शानदार प्रदर्शन के बूते 2020 तोक्यो पैरालंपिक के लिये क्वालीफाई कर लिया है। सभी तीनों अगले साल होने वाले पैरालंपिक में पदक के दावेदार हैं।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी