By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 26, 2020
नयी दिल्ली। भारतीय रेलवे ने पिछले 11 महीनों में बिना किसी मौत के चालू वित्त वर्ष में अपना सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा रिकॉर्ड दर्ज किया है। भारतीय रेलवे ने मंगलवार को कहा कि यह 166 साल के इतिहास में एक मील का पत्थर है। रेलवे ने एक बयान में कहा कि एक अप्रैल, 2019 से 24 फरवरी, 2020 तककिसी भी रेलवे दुर्घटना में किसी भी रेल यात्री की जान नहीं गई।
बयान में कहा गया, ‘‘166 साल पहले 1853 में भारत में रेलवे की शुरुआत के बाद से वर्ष 2019-20 में पहली बार उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की गई है। पिछले 11 महीनों में रेल दुर्घटना में कोई मौत न होना सभी मामलों में सुरक्षा प्रदर्शन में सुधार करने के लिए भारतीय रेलवे द्वारा किए जा रहे निरंतर प्रयासों का परिणाम है।’’