Saina Nehwal Networth: करोड़ों की मालकिन हैं भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल, आलीशान कोठी से लेकर लग्जरी कारों की हैं शौकीन

By Kusum | Jul 14, 2025

भारत की बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने अपने करियर में कई बड़ी उपलब्धियां अपने नाम की हैं। जिससे उन्होंने पूरी दुनिया में काफी नाम कमाया है। साइना नेहवाल न सिर्फ कोर्ट पर, बल्कि कमाई और लाइफस्टाइल के मामले में भी चैंपियन हैं। वह भारत की पहली महिला शटलर हैं जिन्होंने ओलंपिक में मेडल जीता और वर्ल्ड नंबर 1 रैंकिंग तक पहुंची। हालांकि, साइना नेहवाल की कुल संपत्ति के बारे में यहां पूरी जानकारी बता रहे हैं। 

 

साइना नेहवाल नेटवर्थ

 साइना नेहवाल 36 से 40 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति के साथ देश की सबसे अमीर शटलर्स में गिनी जाती हैं। उनकी आमदमी टूर्नामेंट, ब्रांड एंडोर्समेंट और रॉयल्टी से आती है। लग्जरी घर और गाड़ियां भी उनकी नेटवर्थ का हिस्सा हैं। हरियाणा के हिसार में 17 मार्च 1990 में जन्मीं साइना ने अपने बेहतरीन करियर और ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए संपत्ति अर्जित की है। 


साइना की कमाई का साधन कई स्त्रोतों से आता है। उनकी कुल संपत्ति करीब पांच मिलियन यानी 36 से 40 करोड़ रुपये आंकी गई है। स्पोर्ट्कीड़ा आदि के अनुसार ये लगभग 3 मिलियन डॉलर  यानी 22 से 24 करोड़ रुपये के बीच भी हो सकती है। लेकिन अधिकांश नवीनतम रिपोर्ट्स 5 मिलियन डॉलर की ओर इशारा करती हैं। खेल के प्रति साइना नेहवाल का जुनून, जीवनशैली और कमाई युवा खिलाड़ियों के प्रेरणा है। 


साइना नेहवाल ने 2015 में हैदराबाद में 4.6 करोड़ रुपये का एक आलीशान घर खरीदा था। साथ ही उनके कलेक्शन में बेहतरीन कारें भी शामिल हैं। उनके गैराज में मिनी कूपर, बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज-बेंज और दिसंबर 2023 में मर्सिडीज-एएमजी जीएलई53 यानी 1.7 करोड़ रुपये शामिल हैं। 


वहीं एक और रिपोर्ट के अनुसार, साइना नेहवाल की सालाना आमदनी करीब 4 से 5 करोड़ रुपये के आसपास है। जिस कारण उनकी मासिक लगभग 30 से 40 लाख रुपये है। 


वहीं साइना नेहवाल लंबे समय से कई प्रतिष्ठित ब्रांड्स साथ हैं। इन ब्रांड्स में योनेक्स, बीपीसीएल, हर्बालाइफ, टॉप रैमन, वैसलीन, एडलवाइज, आईओबी, केलोग्स आदि शामिल हैं। साइना नेहवाल ने 2012 में रिति स्पोर्ट्स से 40 करोड़ रुपये बड़ा कॉन्ट्रैक्ट किया था। बाद में क्वान एंटरटेनमेंट में शिफ्ट किया। 

प्रमुख खबरें

Neha Kakkar के गाने Candy Shop पर मच रहा बवाल, लिरिक्स पर उठे सवाल, सिंगर की तुलना Dhinchak Pooja से हुई...

7 साल पीछे चलने वाले देश में अचानक गूंजा वंदे मातरम, दोनों हाथ उठाकर ताली बजाने लगे मोदी, Video वायरल

शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट बैस्टियन के खिलाफ़ FIR दर्ज, एक्ट्रेस से सभी आरोपों को बताया बेबुनियाद! जानें क्या है पूरा मामला

New Year 2026 Vacation Plan: नए साल की छुट्टियों में घूमने के लिए बनाएं प्लान, यहां देखें बेस्ट डेस्टिनेशन