संघीय न्यायाधीश के फैसले के बाद भारतीय छात्र को आव्रजन हिरासत से रिहा किया गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 15, 2025

अमेरिका में विदेशी कॉलेज छात्रों पर डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार किए गए एक भारतीय छात्र को बुधवार को संघीय न्यायाधीश के फैसले के बाद आव्रजन हिरासत से रिहा कर दिया गया।

जॉर्जटाउन में पढ़ने वाले बदर खान सूरी को टेक्सास में हिरासत में लिया गया था। अब बदर खान सूरी अपने परिवार के पास वर्जीनिया जाएंगे। ट्रंप प्रशासन के कार्यभार संभालने के बाद से ही आव्रजन अधिकारियों ने देश भर के कई कॉलेज छात्रों को हिरासत में लिया है। इनमें से कई ने इजराइल-हमास युद्ध के विरोध में परिसर में विरोध प्रदर्शन में भाग लिया था।

एक संघीय न्यायाधीश ने बुधवार को आदेश दिया कि जॉर्जटाउन के भारतीय छात्र को आव्रजन हिरासत से रिहा किया जाए। छात्र को ट्रंप प्रशासन द्वारा कॉलेज के विदेशी छात्रों पर कार्रवाई के दौरान हिरासत में लिया गया था।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील