भारत के श्रीहरि नटराज ने ऐतिहासिक सिल्वर मेडल जीता, 16 साल का सूखा किया खत्म

By Kusum | Sep 28, 2025

11वीं एशियाई एक्वाटिक्स चैम्पियनशिप के पहले दिन रविवार को 200 मीटर फ्रीस्टाइल में भारतीय तैराक श्रीहरी नटराज ने सिल्वर मेडल जीता है। श्रीहरि ने एक मिनट 48.47 सेकंड का समय निकाला और वह चीन के 17 वर्ष के सू हेइबो के बाद दूसरे स्थान पर रहे। जबकि जापान के हिनाता एंदो को ब्रॉन्ज मेडल मिला। बता दें कि, नटराज ने दूसरी हीट में दूसरे स्थान पर रहकर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। वहीं उन्होंने 16 साल का पदक का सूखा भी खत्म किया है। 

नटराज ने 1.48,47 का ठोक समय निकाला और पोडियम में स्थान पाने में केवल चीन के हाइबो जू से पीछे रहे। 

वहीं इसके बाद नटराज ने एक और नटराज ने एक इसके बाद नटराज ने एक और शानदार तैराकी की, जिसमें भारतीय ने पुरुषों की 50 मीटर बैकस्ट्रोक में 25.11 सेकंड का ठोस समय दर्ज किया और रात का अपना दूसरा रजत पदक हासिल किया। 

भारतीय तैराक चीन के गुकैलाई वांग से थोड़ा पीछे रहे, जिन्होंने 25.11 सेकंड के समय के साथ गोल्ड अपने नाम किया। 

भारत इस स्पर्धा में आखिरी बार 2009 में पोडियम पर पहुंचा था, जब वीरधवल खाड़े, संदीप सेजवाल, रेहान पोंचा और आरोन डिसूजा ने मिलकर सात मेडल जीते थे।  

प्रमुख खबरें

अपराजिता के फूल से घर पर बनाएं एंटी-एजिंग क्रीम, झुर्रियों को कहें अलविदा

Wedding Dress According To Zodiac Sign: राशि के हिसाब से चुनें अपनी शादी का लहंगा, वैवाहिक जीवन में आएगी खुशहाली

Prabhasakshi NewsRoom: Ladakh में Shyok Tunnel खुल जाने से भारत की सामरिक ताकत और कनेक्टिविटी में इजाफा

बिल्कुल भी सहमत नहीं...EVM पर पिता फारूख से भिड़ गए CM अब्दुल्ला