भारतीय महिला फुटबॉल टीम वियतनाम के खिलाफ वापसी को तैयार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 05, 2019

हनोई। भारतीय महिला फुटबॉल टीम बुधवार को यहां वियतनाम के खिलाफ दूसरे फीफा अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच में जीत दर्ज करके वापसी करना चाहेगी। भारतीय टीम को पहले मैच में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था और मेहमान टीम की कोच मेमूल राकी का मानना है कि उनके खिलाड़ियों ने इस हार से काफी कुछ सीखा है। उन्होंने कहा कि पहला मैच हमारे लिए मुश्किल रहा लेकिन इस हार से हमने स्वयं और विरोधी टीम के बारे में सबक सीखा है।

इसे भी पढ़ें: हॉकी इंडिया ने जूनियर पुरुष शिविर में 33 संभावित खिलाड़ियों को शामिल किया 

मेमूल ने उन विभागों की पहचान कर ली है जहां टीम को अधिक काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमने उन विभागों की पहचान कर ली है जहां हमें काम करने की जरूरत है और पिछले कुछ दिनों से इन विभागों में सुधार का प्रयास कर रहे हैं। कोच ने इसी साल उज्बेकिस्तान के खिलाफ टीम के मैत्री मुकाबलों का उदाहरण दिया जब भारत ने पहले मैच में करारी हार के बाद दूसरे मैच में वापसी करते हुए 1-1 से ड्रॉ खेला।

प्रमुख खबरें

बुमराह को कब, कैसे खिलाना है, इसके लिए अक्ल चाहिए: रवि शास्त्री ने किस पर साधा सीधा निशाना

भारत के दुश्मनों पर UK का बड़ा एक्शन, बब्बर खालसा को फंडिंग पहुंचानेसिख व्यापारी और समूह पर लगाया बैन

रोमांचक टेस्ट ड्रॉ: ग्रीव्स का मैचसेवर दोहरा शतक, वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड के जबड़े से छीना मैच

PM पर विवादित बोल, नेहा सिंह राठौर को हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत