भारतीय महिला हॉकी टीम मलेशिया के खिलाफ 5 मैच की श्रृंखला खेलने के लिए तैयार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 03, 2019

कुआलालम्पुर।पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन कर रही भारतीय हॉकी टीम मलेशिया के खिलाफ गुरूवार से शुरू हो रही पांच मैचों की श्रृंखला में जीत की प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगी।गोलकीपर सविता की अगुवाई में भारतीय टीम ने इस साल स्पेन का सफल दौरा किया जिसमें उसने मेजबान और विश्व कप 2018 कांस्य पदक विजेता को 5 . 2 से हराया , दो बार ड्रा खेला और एक मैच गंवाया।

इसे भी पढ़ें: अजलन शाह का चैम्पियन बना कोरिया, भारत को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया

 

भारतीय टीम ने विश्व कप उपविजेता आयरलैंड से 1.1 से ड्रा खेला और 3.0 से उसे हराया।भारतीय टीम के कोच शोर्ड मारिन ने कहा , हमेशा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पाना संभव नहीं होता। उसके लिये काफी अनुशासन और जिम्मेदारी लेने की जरूरत होती है । मैं इसके लिये मेहनत कर रहा हूं । हमारी चुनौती विरोधी टीम से नहीं बल्कि खुद से है।

 

इसे भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व हॉकी खिलाड़ी गोवर्स भारतीय स्ट्राइकरों को देंगे प्रशिक्षण

 

पिछली बार भारत और मलेशिया का सामना 2017 एशिया कप में हुआ था जिसमें भारत ने राउंड राबिन लीग 2 . 0 से और चीन के खिलाफ फाइनल जीता था।दोनों टीमों के बीच मैच हर एक दिन छोड़कर होंगे।फाइनल 11 अप्रैल को खेला जायेगा। 

 

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान