युवा ओलंपिक: भारतीय महिला हॉकी टीम को अर्जेंटीना ने हराया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 11, 2018

ब्यूनसआयर्स। भारत अंडर-18 महिला हॉकी टीम को युवा ओलंपिक की हाकी फाइव स्पर्धा में मेजबान अर्जेंटीना से 2-5 से हार का सामना करना पड़ा जो उसकी इस प्रतियोगिता में पहली हार है। लगातार तीन जीत के बाद भारतीय टीम ने बुधवार की रात को खेले गये इस कड़े मैच में हार झेली। अर्जेंटीना ने सातवें मिनट में सेलिना डि सैंटो के गोल से बढ़त बनायी। भारत की मुमताज खान ने आठवें मिनट में बराबरी का गोल किया लेकिन मेजबान टीम ने दसवें मिनट में सोफिया रामेलो के गोल से फिर बढ़त बना दी।

मध्यांतर से ठीक पहले रीत ने भारत के लिये बराबरी का गोल दागा। अर्जेंटीना ने हालांकि दूसरे हाफ में दबदबा बनाये रखा। उसकी तरफ से दूसरे हाफ में सोफिया, जोसफिना रूबेनकर और जियानेला पैलेट ने गोल किये। भारतीय टीम प्रतियोगिता के पांचवें मैच में अब दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी। 

प्रमुख खबरें

Allahabad उच्च न्यायालय ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को दी जमानत

Odisha में भीषण गर्मी का प्रकोप, Bhubaneswar में तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

Congress ने आचार संहिता के उल्लंघन पर Anurag Thakur के खिलाफ निर्वाचन आयोग से की शिकायत

हम जीवित हैं क्योंकि Modi ने हमारे लिए कोविड-19 के टीके की उपलब्धता सुनिश्चित की : Fadnavis