टोक्यो 2020: रवि दाहिया ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, बुल्गारिया के वेंगेलोव को 14-4 से दी पटकनी

By अनुराग गुप्ता | Aug 04, 2021

टोक्यो। भारतीय पहलवान रवि दहिया बुल्गारिया के जॉर्जी वेलेंटिनोव वेंगेलोव को हराकर टोक्यो ओलंपिक पुरूष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। बता दें कि रवि दहिया ने बुल्गारिया के जॉर्जी वेलेंटिनोव वेंगेलोव को 14-4 से हरा दिया है। 

इससे पहले उन्होंने कोलंबिया के टिगरेरोस उरबानो आस्कर एडवर्डो को तकनीकी दक्षता के आधार पर हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी और फिर बुल्गारिया के खिलाड़ी के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए हिन्दुस्तान का सर फ़क्र से ऊंचा कर दिया।

इसे भी पढ़ें: भारतीय पहलवान रवि दाहिया की दमदार जीत, तकनीकी दक्षता से क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

बुल्गारिया के जॉर्जी वेलेंटिनोव वेंगेलोव ने पहले दौर में अल्जीरिया के अब्देलहक खेरबाचे को तकनीकी दक्षता के आधार पर हराया था। जिसके बाद उनका मुकाबला भारतीय पहलवान रवि दहिया के साथ हुआ। 

प्रमुख खबरें

Odisha सरकार ने केंद्र से 1.56 करोड़ मच्छरदानी मुहैया करने का आग्रह किया

तटरक्षक बल ने भारतीय नौका से 173 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया, दो लोग हिरासत में

स्त्री-पुरूष समानता वाले संगठनों के प्रति महिला कर्मचारी अधिक वफादारः Report

Hajipur Lok Sabha Election 2024: पिता के गढ़ में जीत पाएंगे चिराग पासवान, राजद के शिवचंद्र राम से है मुकाबला