UN के शांतिरक्षकों को कोविड-19 के 2 लाख खुराक भेंट करेगी भारत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 26, 2021

न्यूयॉर्क। भारत ने संयुक्त राष्ट्र के शांतिरक्षकों के लिए कोविड-19 रोधी टीकों की जो दो लाख खुराक भेंट करने की घोषणा की थी, वे खुराक 27 मार्च को भेजी जाएंगी। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने फरवरी में घोषणा की थी कि भारत संयुक्त रष्ट्र के शांतिरक्षकों के लिए कोविड-19 रोधी टीकों की दो लाख खुराक भेंट करेगा। कोविड-19 वैश्विक महामारी के मद्देनजर युद्ध खत्म करने के उद्देश्य प्रस्ताव 2532 (2020) को लागू कराने के लिए हुई चर्चा के दौरान जयशंकर ने कहा था, ‘‘ यह ध्यान में रखते हुए कि संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षक बड़ी मुश्किलों में काम करते हैं, हम उनके लिए कोविड-19 रोधी टीके की दो लाख खुराक भेंट में देने की घोषणा करते हैं।’’ भगवद गीता को उद्धृत करते हुए उन्होंने कहा था, ‘‘ क्या आप हमेशा दूसरों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए काम करते हैं।’’

इसे भी पढ़ें: चीन और भारत के बीच अविश्वास का माहौल चरम पर पहुंचा : अमेरिकी एडमिरल

सूत्रों ने बताया कि ‘एस्ट्राजेनेका’ टीके की दो लाख खुराक 27 मार्च को ‘कतर एयरवेज’ के जरिए मुम्बई से रवाना की जाएंगी। यह खेप कोपनहेगन जाएगी, जहां से इन्हें एक बार फिर सुरक्षित तरीके से ‘पैक’ किया जाएगा और फिर शांतिरक्षक मिशन इन्हें शांतिरक्षकों को बांटेंगे। भारत की दो लाख खुराकों की भेंट का मतलब है कि संयुक्त राष्ट्र मिशन के सभी शांतिरक्षकों को टीके की आवश्यक दोनों खुराकें लग पाएंगी। संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षा के अनुसार एक जनवरी 2021 तक विश्व में अभी कुल 12 अभियानों में कुल 85,782 कर्मी तैनात थे। संयुक्त राष्ट्र के शांति स्थापना अभियानों में कुल 121 देशों के कर्मी तैनात है, जिनमें से सबसे अधिक सैनिक भारत के हैं।

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना