भारतीय राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने दलीप सिंह सौंद डाकघर का किया दौरा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 20, 2021

वाशिंगटन। अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने अपनी कैलिफोर्निया यात्रा के दौरान पहले भारतीय-अमेरिकी सांसद दलीप सिंह सौंद के नाम पर रखे गए डाक घर का मुआयना किया। यह संभवत: पहली बार है कि किसी भारतीय राजदूत ने सौंद के नाम पर रखे गए डाकघर का दौरा किया है। वह 1956 से 1962 तक तीन बार प्रतिनिधि सभा के लिए चुने गए थे। तत्कालीन राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने 21 जुलाई 2005 को डाकघर का नाम सौंद के नाम पर रखे जाने संबंधी एक विधेयक पर हस्ताक्षर करके उसे कानून बनाया था जिसके बाद उनके नाम पर डाकघर का नाम रखा गया। पिछले हफ्ते कैलिफोर्निया की अपनी यात्रा के दौरान संधू ने भारतीय अमेरिकी समुदाय के नेताओं के साथ बातचीत की। उन्होंने स्कॉट पीटर्स सहित क्षेत्र के शीर्ष अमेरिकी सांसदों के साथ बैठकें कीं। पीटर्स ऊर्जा और वाणिज्य संबंधी समिति, लघु उद्योग समिति में सदस्य हैं। इसके अलावा संधू ने डेरेल इस्सा से भी मुलाकात की जो विदेश मामलों की सदन समिति के सदस्य हैं। 

इसे भी पढ़ें: भारतीय फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी की मौत पर अमेरिका ने जताया शोक 

संधू ने लॉस एंजिलिस और सैन डिएगो का भी दौरा किया। उन्होंने समुदाय के लोगों, अमेरिकी कांग्रेस के सदस्यों से और कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में बातचीत की। उन्होंने सैन डिएगो के समुद्री संग्रहालय में ऐतिहासिक ‘स्टार ऑफ इंडिया’ पोत पर भारतीय समुदाय के नेताओं के साथ बातचीत की। 1863 में निर्मित, ‘स्टार ऑफ इंडिया’ दुनिया का सबसे पुराना सक्रिय पोत है। राजदूत ने कहा कि कोविड-19 संकट के दौरान भारत को मदद देने के लिए अमेरिका अभूतपूर्व तरीके से सामने आया है। उन्होंने इस कठिन समय में प्रवासी भारतीयों की भूमिका की भी प्रशंसा की।

प्रमुख खबरें

Jharkhand में 110 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी, शराब और मादक पदार्थ जब्त

Ahmednagar का नाम बदलकर Ahilyanagar करने का काम मोदी के तीसरे कार्यकाल में पूरा होगा : Fadnavis

Maharashtra: व्यक्ति ने ईवीएम में आग लगाने की कोशिश की, अधिकारियों का पुनर्मतदान से इनकार

संविधान बदलने के लिए 400 से ज्यादा सीट जीतना चाहती है भाजपा : Uddhav Thackeray