‘मानव बम’ की धमकी के बाद इंडिगो के विमान का मार्ग बदला गया, मुंबई में सुरक्षित उतरा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 02, 2025

राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय (आरजीआईए) हवाई अड्डे पर शनिवार को एक धमकी भरा ईमेल आया, जिसमें दावा किया गया कि जेद्दा से हैदराबाद जाने वाले इंडिगो के विमान में एक ‘‘मानव बम’’ है। इसके बाद विमान का मार्ग बदलकर मुंबई की ओर कर दिया गया, जहां इसे सुरक्षित उतार लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

हवाई अड्डे के अधिकारियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि उन्हें सुबह करीब 5:30 बजे धमकी भरा ईमेल मिला, जिसमें उन्हें ‘‘हैदराबाद में इंडिगो के विमान को न उतारने’’ की चेतावनी दी गई।

पुलिस ने कहा कि ईमेल में कहा गया, ‘‘विमान में सवार लिट्टे-आईएसआई के लोगों ने 1984 के मद्रास हवाई अड्डे जैसे एक बड़े विस्फोट की योजना बनाई है।’’ इसने बताया कि सभी हितधारकों को सतर्क कर दिया गया और विमान का मार्ग मुंबई हवाई अड्डे की ओर कर दिया गया, जहां इसे सुरक्षित उतार लिया गया। पुलिस ने कहा कि ‘‘सभी (सुरक्षा) जांच की गई और कोई समस्या नहीं पाई गई।’’

पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। इंडिगो के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘एक नवंबर को जेद्दा से हैदराबाद जाने वाले इंडिगो के विमान 6ई 68 के लिए सुरक्षा संबंधी खतरे का मेल प्राप्त हुआ था और विमान को मुंबई की ओर मोड़ दिया गया।’’

इसने कहा कि स्थापित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, एयरलाइन ने संबंधित अधिकारियों को तुरंत सूचित किया और विमान को आगे के संचालन के लिए मंजूरी देने से पहले आवश्यक सुरक्षा जांच करने में उनके साथ पूरा सहयोग किया।

एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हमने अपने ग्राहकों (यात्रियों) की असुविधा को कम करने के लिए हरसंभव प्रयास किया, जिसमें उन्हें जलपान उपलब्ध कराना और नियमित जानकारी साझा करना शामिल है।

प्रमुख खबरें

IPL 2026 Mini Auction: केकेआर सबसे बड़ी पर्स के साथ मैदान में, कैमरन ग्रीन पर रहेंगी निगाहें

Adelaide Test से पहले इंग्लैंड की प्लेइंग XI घोषित, जोश टंग की रेड-बॉल में वापसी

India vs South Africa तीसरा T20I: बुमराह बाहर, कुलदीप-वरुण की जोड़ी से उम्मीदें

Lionel Messi India Tour 2025: दिल्ली में GOAT टूर का आखिरी पड़ाव, खेल जगत की दिग्गज हस्तियों से मुलाकात