Indigo पर GST को लेकर लगभग 59 करोड़ रुपये का जुर्माना, कंपनी आदेश को देगी चुनौती

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 13, 2025

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो पर जीएसटी से संबंधित लगभग 59 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। एयरलाइन ने शुक्रवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी। दक्षिण दिल्ली आयुक्त कार्यालय के केंद्रीय माल एवं सेवा कर (सीजीएसटी) के अतिरिक्त आयुक्त ने वित्त वर्ष 2020–21 के लिए 58,74,99,439 रुपये का जुर्माना लगाया है।

इंडिगो का कहना है कि वह इस आदेश को चुनौती देगी। कंपनी ने बीएसई को दी जानकारी में कहा कि विभाग ने जीएसटी की मांग के साथ जुर्माना भी लगाया है। एयरलाइन ने कहा, हमारा मानना है कि अधिकारियों द्वारा पारित आदेश त्रुटिपूर्ण है।

सके अलावा हमारे पास इस मामले में मजबूत आधार हैं, जिनका समर्थन बाहरी कर विशेषज्ञों की सलाह से भी मिलता है। इसलिए कंपनी इस आदेश को संबंधित प्राधिकरण के समक्ष चुनौती देगी। एयरलाइन ने यह भी स्पष्ट किया कि इस कार्रवाई का उसके वित्त, संचालन या अन्य गतिविधियों पर कोई महत्वपूर्ण प्रभाव नहीं पड़ेगा।

प्रमुख खबरें

माखनलाल जी ने देखा था पत्रकारिता विश्वविद्यालय का सपना

DCW में अध्यक्ष पद खाली, ऑफिस पर ताला! Delhi High Court में PIL, सरकार से मांगा जवाब

मन व्याकुल है , Prayagraj में अपमान के बाद बिना Sangam स्नान लौटे Swami Avimukteshwaranand

BSF की बाड़बंदी फेल? TMC नेता कुणाल घोष ने पूछा- फेंसिंग के बाद भी घुसपैठ क्यों नहीं रुकी?