इंडिगो के पायलट ने पत्नी के लिए किया स्पेशल अनाउंसमेंट, सुनकर रह गए सब हैरान; आप भी देखिए यह वीडियो

By निधि अविनाश | May 26, 2022

पायलट पति ने अपनी पत्नी को सरप्राइज देने के लिए प्लेन में मौजूद सभी यात्रियों के सामने बेहद दिल छू देने वाला काम किया है जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इंडिगो फ्लाइट के पायलट ने कॉकपीट में मौजूद होकर अपनी पत्नी के लिए एक  स्पेशल अनाउंसमेंट की जो अब सोशल मीडिया पर कई बार देखा जा चुका है। इस स्पेशल अनाउंसमेंट में पायल पति अलनीज विरानी ने अपनी पत्नी जहरा का नाम लेकर उसे आश्चर्यचकित कर दिया। बता दें कि पायलट की पत्नी भी उसी फ्लाइट में मौजुद थी और वह उसी प्लेन से मुंबई जा रही थी। जब पत्नी यात्री सीट पर बैठी तभी उसके पायलट पति ने स्पेशल  अनाउंसमेंट कर दी जिसे सुनकर पत्नी ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। आप भी यहां अनाउंसमेंट के वक्त रिएक्शन वीडियो देख सकते है। 

फ्लाइट में पायलट पति ने किया सरप्राइज

अलनीज को फ्लाइट इंटरकॉम पर यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘मैं एक स्पेशल अनाउंसमेंट करने के लिए इस मौके का लाभ उठा रहा हूं।आज मुझे एक स्पेशल फ्लाइट मिली। इस उड़ान में हमारे साथ एक विशेष यात्री है।’ इंडिगो पायलट ने यात्रियों से आगे कहा, ‘मुझे अपनी पत्नी को मुंबई ले जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। यह सबके लिए छोटी सी बात है लेकिन मेरे लिए बहुत मायने रखती है। बस आप सभी के साथ खुशी साझा करना चाहता था, इस वजह से मैंने यह अनाउंसमेंट की।’

पति की रोमांटिक अनाउंसमेंट ने जीता दिल

पति ने जैसे ही अनाउंसमेंट की वैसे ही पत्नी के चेहरे पर  मुस्कान बढ़ती चली गई। नेटिजन्स ने भी जहरा को  सबसे भाग्यशाली लड़की बताया। वायरल हो रही इस वीडियो को 7.6 मिलियन से अधिक बार देखा गया है और 703k लाइक्स मिले हैं।

इसे भी पढ़ें: Love in the Air! ऑटोपायलट मोड में उड़ रहा था विमान और पायलट महिला सहकर्मी के साथ संबंध बनाने में था मगन

इसके बाद जहरा ने पति के इस सरप्राइज के बाद पोस्ट में लिखा, ‘तुम्हारी पत्नी होना मेरा सबसे बड़ा आशीर्वाद है। मुझे नहीं पता कि कहां से शुरू करूं और क्या कहूं। मैं बहुत कुछ लिखना चाहती हूं लेकिन मेरे पास शब्द नहीं हैं। मेरा दिल इतना भरा हुआ है और मुझे नहीं पता कि मैंने इस आदमी के लायक होने के लिए अपने जीवन में क्या किया। मैं फिर से कहूंगी, आपकी पत्नी अलनीज होना मेरा सबसे बड़ा आशीर्वाद है।

प्रमुख खबरें

Congress की स्थापना हिंदू धर्म और उसके सत्य के सिद्धांत पर हुई : Priyanka Gandhi

Noida में किसानों का विरोध-प्रदर्शन: शीर्ष अधिकारी ने किसान संघ के नेताओं के साथ बैठक की

Southern Brazil में भारी बारिश के कारण मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 29 हुई, 60 अन्य अब भी लापता

सुप्रिया की जीत से संसद में मोदी के लिए एक सांसद का समर्थन कम हो जाएगा : Sharad Pawar