ATC की मंजूरी के बगैर Indigo के विमान ने बाकू के लिए उड़ान भरी, DGCA जांच में जुटा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 30, 2024

नयी दिल्ली। विमानन नियामक डीजीसीए हवाई यातायात नियंत्रक की मंजूरी के बगैर इंडिगो की एक उड़ान के दिल्ली से बाकू के लिए रवाना होने की घटना की जांच कर रहा है। इसके साथ ही इस उड़ान का संचालन करने वाले पायलटों को जांच होने तक ‘रोस्टर’ से हटा दिया गया है। यह घटना 28 जनवरी की है। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि नियामक हवाई यातायात नियंत्रक (एटीसी) की मंजूरी के बिना इंडिगो के इस विमान के उड़ान भरने की घटना की जांच कर रहा है। 

 

इसे भी पढ़ें: जब तक जीवित हूं, बंगाल में CAA लागू नहीं होने दूंगी: Mamata Banerjee


यह उड़ान दिल्ली से अजरबैजान की राजधानी बाकू के बीच संचालित थी। इंडिगो के प्रवक्ता ने बयान में कहा, ‘‘28 जनवरी, 2024 को दिल्ली और बाकू के बीच संचालित इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई 1803 के बारे में आई रिपोर्टों के संदर्भ में घटना की जांच चल रही है। इस मामले में जरूरत के हिसाब से उचित कार्रवाई की जाएगी।’’ घटनाक्रम से परिचित एक अधिकारी ने कहा कि एटीसी ने विमान के पायलट को उड़ान भरने के लिए इंतजार करने की सलाह दी थी। लेकिन विमान ने उड़ान भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी और एटीसी से मंजूरी मिले बगैर ही उड़ान भर गया। इस घटना के बारे में अभी अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है।

प्रमुख खबरें

Thane के तीन गोदामों में लगी आग, कोई हताहत नहीं

Ranchi में व्यापारियों से 1.12 करोड़ रुपये की ठगी के आरोप में दंपति गिरफ्तार

Hyderabad में परिचालन के पहले वर्ष में Godrej Properties ने 2,600 करोड़ रुपये से अधिक के घर बेचे

ऊर्जा दक्षता बढ़ाने के लिए व्यवहार में बदलाव आवश्यक: President Murmu