IndiGo ने A320 fleet के 160 विमानों के Software Upgrade किये

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 30, 2025

विमानन कंपनी इंडिगो ने शनिवार को बताया कि उसके ए320 बेड़े के 160 विमानों में जरूरी अपग्रेड दोपहर तक पूरे हो गए थे और बाकी बचे 40 विमानों की जांच जारी है। विमानन कंपनी ने यह भी बताया कि इन जांचों के कारण कोई उड़ान रद्द नहीं की गई है। हालांकि, कुछ उड़ानों में मामूली देरी हो सकती है।

एयरबस ने ए320 बेड़े के विमानों के उड़ान नियंत्रण से जुड़ा एक संभावित मुद्दा चिन्हित किया है, जो तेज सौर विकिरण के कारण उत्पन्न हो सकता है। विमानन कंपनी इस समस्या के समाधान के लिए सॉफ़्टवेयर अपग्रेड या हार्डवेयर में सुधार का काम कर रही हैं।

विमानन कंपनी ने कहा, हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि दोपहर 12 बजे (भारतीय समय) तक 160 विमानों पर आवश्यक कार्रवाई पूरी हो चुकी है और बाकी विमानों की जांच जारी है तथा यह निर्धारित समयसीमा के अंदर पूरी हो जाएगी।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील