By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 12, 2022
जकार्ता। इंडोनेशिया ने बुधवार से आम जनता को कोविड-19 रोधी टीकों की ‘बूस्टर’ खुराक देनी शुरू कर दी है। अभियान के तहत फिलहाल बुजुर्गों तथा किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को प्राथमिकता दी जा रही है। सरकार को जनवरी में उन 2.1 करोड़ लोगों को ‘बूस्टर’ खुराक देने की उम्मीद है, जिन्होंने कम से कम छह महीने पहले अपनी दूसरी खुराक ली थी।
इंडोनेशिया में लगभग 11.7 करोड़ लोग टीके की दो खुराक ले चुके हैं। इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने कहा, ‘‘ यह देखते हुए कि कोरोना वायरस बदलता रहता है, समाज की रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए यह प्रयास महत्वपूर्ण है।’’ इंडोनेशिया में अभी तक कोविड-19 के 42 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं और संक्रमण से 1,44,000 से अधिक लोगों की मौत हुई है।