इंदौर में कोरोना के 59 नए मरीजों के साथ संक्रमितों की संख्या 2,774 हुई, अब तक 107 की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 26, 2021

इंदौर। देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में पिछले 24 घंटे के दौरान 59 नये मरीज मिले हैं। इसके साथ ही, जिले में महामारी की जद में आये लोगों की तादाद 2,715 से बढ़कर 2,774 पर पहुंच गयी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) प्रवीण जड़िया ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि कोविड-19 से संक्रमित पाये गये दो पुरुषों की यहां एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गयी। इनमें से एक पुरुष की आयु 62 वर्ष और दूसरे की आयु 57 वर्ष थी। इसके बाद जिले में इस महामारी की चपेट में आकर दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 107 पर पहुंच गयी है। 

इसे भी पढ़ें: देश में कोरोना वायरस के 1,12,359 मरीज, अब तक 3,435 लोगों की मौत 

सीएमएचओ ने बताया कि कोविड-19 से दम तोड़ने वाले दोनों मरीज मधुमेह से पहले ही जूझ रहे थे। प्रदेश में बृहस्पतिवार सुबह तक इस महामारी के कुल 5,735 मरीज मिल चुके हैं। आंकड़ों से पता चलता है कि इनमें से करीब 48.5 फीसद मरीज अकेले इंदौर जिले में मिले हैं। कोविड-19 का प्रकोप कायम रहने के कारण इंदौर जिला रेड जोन में बरकरार है। जिले में कोरोना वायरस के प्रकोप की शुरूआत 24 मार्च से हुई थी, जब चार मरीजों में इस महामारी की पुष्टि हुई थी।

इसे भी देखें : Coronavirus ने पकड़ी रफ्तार, Sion Hospital के Video से मानवता शर्मसार 

प्रमुख खबरें

International Dance Day: हर साल 29 अप्रैल को मनाया जाता है इंटरनेशनल डांस डे, जानिए कैसे हुई इसकी शुरूआत

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार