इंडसइंड बैंक का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 920 करोड़ रुपये

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 15, 2018

नयी दिल्ली। निजी क्षेत्र के इंडसइंड बैंक का चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 4.5 प्रतिशत बढ़कर 920.25 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 880.10 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 6,755 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,395 करोड़ रुपये थी। 

 

समीक्षाधीन अवधि में बैंक की सकल गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) मामूली बढ़कर 1.09 प्रतिशत पर पहुंच गईं, जो इससे पिछले साल समान अवधि में 1.08 प्रतिशत थीं। तिमाही के दौरान बैंक का प्रावधान बढ़कर 590.27 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 293.75 करोड़ रुपये रहा था। 

प्रमुख खबरें

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress