उद्योगपतियों ने किया आगाह, फिर भी विभाजन में लगी हुई है मोदी सरकार: कांग्रेस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 03, 2019

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने ऑटो क्षेत्र के संकट से घिरे होने संबंधी खबरों को लेकर शनिवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि देश के कुछ जानेमाने उद्योगपतियों के आगाह करने के बावजूद यह सरकार  विकास की बजाय विभाजन  में लगी हुई है।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस ने इंद्रेश कुमार पर लगाया शहीद करकरे का अपमान करने का आरोप

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा,  कार बिक्री में 15 से 48 प्रतिशत तक की गिरावट। 30 इस्पात कंपनियां बंद हुईं। उन्होंने दावा किया, औद्योगिक क्षेत्र के प्रमुख नाम राहुल बजाज, आदि गोदरेज, नारायण मूर्ति ने सामाजिक वैमनस्य, घृणा अपराध और मंदी को लेकर आगाह किया। 

सुरजेवाला ने कहा, ‘‘फिर भी मोदी सरकार  रोजगार की बजाय तिरस्कार  और  विकास की बजाय विभाजन  पर ध्यान लगाए हुए है। यह न्यू इंडिया है। 

इसे भी पढ़ें: राजीव गांधी की 75वीं जयंती पर देश भर में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन करेगी कांग्रेस

प्रमुख खबरें

Modi के 400 पार के नारे के साथ दिखी Mumbai की जनता, जताया जीत का विश्वास

अंगदान दर में सुधार के लिए ICU में मस्तिष्क मृत्यु के मामलों की निगरानी करें : केंद्र

BJP ने पैसे के बल पर संदेशखालि का ‘झूठ’ फैलाया, Mamata Banerjee ने कहा- घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें Modi

Lok Sabha Election : तीसरे चरण के लिए प्रचार का शोर थमा, 7 मई को होगा मतदान